निगमायुक्त पीसी मीणा का बढ़ाया कद जीएमडीए का भी चार्ज संभालेंगे। भारत सारथी, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज हरियाणा सरकार ने देर रात 9 जिलों के डीसी के साथ 52 अधिकारियों के ट्रांसफर की लिस्ट जारी कर दी। लिस्ट में सरकार ने अंबाला, पंचकूला और रोहतक सहित 9 जिलों के डीसी बदल दिए। इसके साथ ही CM के एडिशनल प्रिंसिपल सेक्रेटरी डॉ अमित अग्रवाल की जिम्मेदारी बढ़ाते हुए उन्हें कला एवं संस्कृति विभाग का DG बनाया गया है। आईएएस साकेत कुमार और मोहम्मद शाइन को फिर बिजली विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। सुधीर राजपाल से गुरुग्राम के दोनों कार्यभार ले लिए हैं। जल्दी ही उनको चंडीगढ़ में अहम पद पर जिम्मेदारी हरियाणा सरकार देने जा रही है। वहीं मुनीष शर्मा को को एंटी करप्शन ब्यूरो में एडिशनल डायरेक्टर लगाया गया है। विवेक अग्रवाल को हरियाणा कौशल रोजगार निगम के एमडी की जिम्मेदारी मिली है। आईएएस प्रशांत कुमार अब हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का जिला संभालेंगे, उन्हें अंबाला का डीसी बनाया गया है। इसके अलावा मौलिक शिक्षा के निदेशक वीरेंद्र दहिया को पानीपत का डीसी नियुक्त किया गया है। डॉ. प्रियंका सोनी को पंचकूला, अजय कुमार को रोहतक, प्रदीप दहिया को नूंह, मनदीप कौर को फतेहाबाद, मोनिका गुप्ता को महेंद्रगढ़, जगदीश शर्मा को कैथल और मोहम्मद इमरान रजा को रेवाड़ी का डीसी लगाया है। राज्य के वरिष्ठ आईएएस डॉ. प्रभजोत सिंह को विशेष सचिव पर्सनल, प्रशिक्षण, विजिलेंस और निदेशक पर्यटन विभाग, मोहम्मद शाइन को एमडी, हरियाणा पावर जनरेशन कॉर्पोरेशन व हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम, संजय जून को एनएचएम में सचिव और सीईओ आयुष्मान भारत, पीसी मीणा को गुरुग्राम नगर निगम का आयुक्त और जीएमडीए सीईओ बनाया गया है। ए श्रीनिवास को फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी का सीईओ नियुक्त किया गया है। हरियाणा के चर्चित आईएएस अशोक खेमका के विरोधी संजीव वर्मा को सरकार ने बैकवर्ड क्लास का एमडी नियुक्त किया है। इसके अलावा शेखर विद्यार्थी को सचिव नागरिक उड्डयन, आरसी बिढान को एमडी हरियाणा बीज विकास निगम, गीता भारती को एमडी हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की जिम्मेदारी दी गई है। एस नारायण को राजस्व विभाग का सचिव बनाया गया है। हरियाणा के आईएएस पंकज को वित्त विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। रिपुदमन सिंह ढिल्लों को सचिव हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग, यश गर्ग को एमडी एचएसआईडीसी, मनी राम शर्मा को श्रम आयुक्त, सुजान सिंह को प्रशासक एचएसवीपी, अशोक कुमार गर्ग को आयुक्त नगर निगम हिसार, जयवीर सिंह आर्य को एमडी हरियाणा लैंड रिक्लेमशन एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, मुकेश आहुजा को सीए हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड, राजनारायण कौशिक को निदेशक पंचायत विभाग, राजेश जोगपाल को रजिस्ट्रार सहकारी समिति, मुकुल कुमार को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग एमडी हैफेड और अंजू चौधरी को आयुक्त नगर निगम अंबाला बनाया गया है। पंचकूला के डीसी महाबीर कौशिक को विशेष सचिव-1 गृह विभाग बनाया गया है। यशपाल को आयुक्त मानेसर नगर निगम, नर हरि बांगड़ को खनन विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। डॉ. शालीन को एमडी वेयर हाउस व निदेशक हरको बैंक, अजय सिंह तोमर को निदेशक खेल विभाग, जयकृष्ण आभीर को निदेशक ग्रामीण विकास, सुशील सारवान को निदेशक रोजगार, निशांत कुमार यादव को प्रशासक माता शीतला देवी का कार्यभार दिया गया है। हरियाणा में कौशल रोजगार निगम का एमडी विवेक अग्रवाल को बनाया गया है। मुनीष शर्मा को अतिरिक्त निदेशक एंटी करप्शन ब्यूरो, विवेक भारती को एडीसी सिरसा, हरीश कुमार वशिष्ठ को एडीसी भिवानी, जय इंद्र सिंह छिल्लर को एडीसी चरखी दादरी, ब्रह्मजीत सिंह रांगी को एडीसी फतेहाबाद, हितेश कुमार मीणा को एडीसी गुरुग्राम, विश्राम कुमार मीणा आयुक्त सोनीपत नगर निगम, आनंद कुमार शर्मा को आयुक्त पलवल नगर निगम और रोहित को डेयरी विकास निगम का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। Post navigation गुरुग्राम होम डेवलपर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधियों ने सीएम से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन अतिरिक्त निगमायुक्त रोहतास बिश्नोई भ्रस्टाचार के मामले में चंडीगढ़ दफ्तर में तलब