टीम को जीत की बधाई दी और खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला चंडीगढ़, 10 अप्रैल – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज पानीपत में विगत 23 मार्च से 26 मार्च तक महेंद्रगढ़ में संपन्न हुई सीनियर राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल विजेता हरियाणा की टीम को बधाई दी और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों को भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं देते हुए उनके उपलब्धि की कामना की। श्री मनोहर लाल ने खिलाड़ियों को शॉल व ट्रैक सूट भी भेंट किए।उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय सीनियर महिला कबड्डी का खिताब रेलवे की टीम अपने नाम करती रही है। इस बार हरियाणा की महिला कबड्डी टीम ने अपना परचम लहराते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस मौके पर एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन हरियाणा के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री कृष्ण लाल पंवार ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। पानीपत शहरी विधायक श्री प्रमोद विज, पानीपत ग्रामीण विधायक श्री महिपाल ढांडा सहित अन्य अधिकारी भी इस मौके पर उपस्थित रहे। Post navigation गुरुग्राम होम डेवलपर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधियों ने सीएम से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन पिछले 8 वर्षों में दिव्यांगजनों को करीब 8 करोड़ रुपये के कृत्रिम अंग और अन्य उपकरण किए गए वितरित – मनोहर लाल