मेडिकल साइंस को भी हमने आयुर्वेद माना है: सूचना आयुक्त यादव

गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज : हरियाणा के सेवानिवृत्त सूचना आयुक्त नरेन्द्र यादव ने गुरुग्राम के कस्बा फरूखनगर में कहा कि कुछ दिन पहले ही देश ने एक नयी ऊर्जा के साथ आजादी के अमृतकाल में प्रवेश किया है। हमारे इस अमृतकाल में देश के सामूहिक प्रयास प्रतिष्ठित हो रहे हैं, देश के सामूहिक विचार जागृत हो रहे हैं। भारत एक ऐसा राष्ट्र है, जहां मरीजों का इलाज एक सेवाभाव माना जाता है, आरोग्य एक दान है। जहां आरोग्य आध्यात्म, दोनों एक दूसरे से जुड़े हुये हैं। हमारे यहां आयुर्विज्ञान एक वेद के समान माना जाता है। हमने हमारी मेडिकल साइन्स को भी आयुर्वेद का नाम दिया है। वे यहां इन्द्रवंश निजी अस्पताल के उदघाटन अवसर पर शिरकत करने पहुंचे थे।

उन्होने कहा कि निजी अस्पताल भी जन सेवा के लिए आगे आकर असहाय और गरीब तबको की मदद कर सकते है। इस बीच कस्बे वासियों ने फरुखनगर में तैनात रहे पूर्व तहसीलदार एवं प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी को अपने बीच पाकर गदगद हो गए। क्षेत्रवासियों ने उनको बुक के देकर और फूल माला पहनाकर जोरदार भव्य स्वागत किया। वही रिटायर्ड सूचना आयुक्त ने भी लोगों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मीडिया को भी संबोधित करते हुए कहा कि मीडिया भी अपनी लेखनी से क्षेत्र में देश में समाज सेवा करने वाले लोगों की आवाज हमेशा बुलंद करें और जन-जन तक पहुंचाएं। पंडित राजवीर शर्मा के बारे में भी उन्होंने दो शब्द बोलते हुए कहा कि उनका क्षेत्र में काफी समाज सेवा में योगदान रहा है मीडिया भी उनके समाज कार्य को जन-जन तक पहुंचाएं तो मुझे खुशी होगी।

इस मौके पर एसडीएम रविन्द्र यादव ने कहा कि निजी अस्पताल भी समाज में अपना रूतबा अलग बना सकते है बशर्ते कि वे गरीबो का ईलाज भी नो प्रोफिट नो लोस पर शुरू करें । इसअवसर पर उन्होने इन्द्रवंश अस्पताल के चिकित्सकों की टीम के डॉ०राहुल राव,डॉ० वरुण यादव,डॉ० कोमल यादव,डॉ कोमल यादव,डॉ० अन्नु यादव एवं प्राध्यापक श्रीमति सविता यादव को बधाई दी। यादव मैडीकल स्टोर के संचालक कुलदीप यादव,त्रिलोक यादव एवं बलराज यादव ने एसडीएम रविन्द्र एवं पूर्व एचसीएस नरेन्द्र यादव का पुष्प गुच्छ एवं फूलमालाओ से जोरदार अभिनन्दन किया।

उदघाटन समारोह में दोहली संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष पं० राजबीर शर्मा सैदपुर,जिला पार्षद यशपाल फरीदपुर,इडी डिप्टी डायरेक्टर गिरीश यादव,नायब तहसीलदार जगदीश बिश्नोई,नपा उपाध्यक्ष जयन्ती,पंचायत समिति चेयरमैन सुधीर यादव,मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन राव मानसिहँ,सरपंच एसोसिएशन खण्ड फरूखनगर के अध्यक्ष एवं हाजीपुर से सरपंच चौ धर्मपाल,सुनील राव,देविन्द्र यादव,जेपी यादव,संदीप यादव एडवोकेट,जितेन्द्र थानेदार सहित काफी गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!