गुरुग्राम: 07 अप्रैल 2023 – साईबर सेल मुख्यालय, पश्चिम, दक्षिण व मानेसर की पुलिस टीमों ने आमजन के गुम हुए 276 मोबाईल फोन को ढूँढ कर बरामद किया है जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपए है।आज दिनांक 07.04.2023 को श्री प्रीतपाल सांगवान सहायक पुलिस आयुक्त अपराध गुरुग्राम ने इन फोन्स को उनके असल मालिकों को सम्मानपूर्वक वापस लौटाया है। अपने गुम हुए मोबाईल फोन को पाकर इनके मालिकों ने गुरुग्राम पुलिस का धन्यवाद किया। स्मरण रहे कि गुरुग्राम पुलिस द्वारा बीते वर्ष-2022 में भी गुम हुए करीब 700 मोबाईल फोन्स ढूंढ़कर बरामद करके उनके असल मालिकों को लौटा चुकी है, जिनकी अनुमानित कीमत करीब सवा करोड़ रुपये है। इस वर्ष-2023 में गुरुग्राम पुलिस द्वारा 88 लाख रुपये कीमत के कुल 477 गुम हुए मोबाईल फोन्स को ढूढ़कर उनके असल मालिकों को सौंपा जा चुका है। श्री प्रीतपाल सांगवान, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध, गुरुग्राम द्वारा उपरोक्त जानकारी मीडिया के साथ सांझा करते हुए जनता/लोगों से अनुरोध किया है कि यदि किसी भी व्यक्ति को कोई अज्ञात/लावारिश मोबाईल फोन मिलता है तो उसे अपने नजदीकी थाना में जमा करा दें। पाया हुआ मोबाईल फोन किसी अपराध में संलिप्त हो सकता है अतः आप पाए हुए फोन को अपने पास रखकर किसी आपराधिक कार्य का हिस्सा ना बने। Post navigation स्वास्थ्य पर राजनीति नहीं काम हो- डॉ सारिका वर्मा ब्रिटिश पैट्रोलियम के उत्पाद खरीदने के नाम पर धोखा धङी से रुपए निवेश करवाकर ठगी करने के मामले में 04 गिरफ्तार