संडे को पचगांव चौक पर सूरत नंबरदार की अध्यक्षता में एकमत फैसला  
महापंचायत में 1128 और 18 10 एकड़ जमीन का मामला प्रमुखता से उठा
 गरजे किसान जब तक जमीन का फैसला नहीं तब तक निगम में पोलिंग नहीं 
मानेसर निगम के अलावा एमएलए और एमपी  चुनाव के बहिष्कार का विकल्प खुला

 फतह सिंह उजाला                                

पचगांव / पटौदी । पटौदी विधानसभा क्षेत्र और जिला गुरुग्राम तथा पटौदी के गठित मानेसर नगर निगम चुनावों का 52 गांवो की सरदारी ने बहिष्कार करने का एकमत फैसला करते हुए पटौदी के एमएलए हरियाणा सरकार और चुनाव आयोग के लिए बड़ी और नई समस्या खड़ी कर छोरी है । बड़ा जोहड़ शिव मंदिर गांव कुकड़ोला पचगांव चौक पर संडे को 52 गांव की महापंचायत हुई।  इस महापंचायत की अध्यक्षता सूरत नंबरदार गांव मानेसर ने की । 

सभी ने महापंचायत में अपने विचार रखे तथा एक ही निर्णय निकल कर आया कि आने वाले नगर निगम ,एमएलए  और एमपी चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। जब तक 1128 एकड़ और 1810 एकड़ के किसानों की समस्या का समाधान नहीं हो जाता है , तब तक किसान किसी भी चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे । नगर निगम में कोई चुनाव भी नहीं लड़ेगा।   

गौरतलब है कि लगभग 2 वर्ष पहले जब अचानक साइबर सिटी गुरुग्राम मैं दूसरे नगर निगम की घोषणा और इसका गजट  नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया । नगर निगम मानेसर की घोषणा के साथ ही एक नहीं अनेकों विवादों ने जन्म लिया । जोकि समय बीतने के साथ-साथ 2 वर्ष में अब नासूर बनते दिखाई दे रहे है । फिर वह चाहे औद्योगिक क्षेत्र मानेसर नगर निगम में किसानों की जमीन का मामला हो या फिर अन्य कोई भी मूलभूत सुविधाओं सहित अन्य मामले रहे हैं । कई बार जनता के अपने चुने एमएलए सत्यप्रकाश जरावता को भी जन आक्रोश का सामना करना पड़ चुका है। बाहर हाल देखना यही होगा कि संडे को जो फैसला पचगांव महापंचायत में किया गया , कि मानेसर नगर निगम चुनाव का किसानों की जमीनों का फैसला होने तक पूरी तरह बहिष्कार किया जाएगा । इस फैसले पर महापंचायत में मौजूद मेयर से लेकर निगम पार्षद बनने तक के दावेदार,  अपने आप पर कितना और कितने लंबे समय तक नियंत्रण रखने में सफल होते दिखाई देंगे।

महापंचायत में सुबे बोहरा वजीराबाद ,सोचंद सरपंच शिकोहपुर, सुंदरलाल सरपंच सिकंदरपुर, लक्ष्मण सरपंच नखरोला, प्रदीप सरपंच, रोहतास सरपंच गांव खोह, सुभाष नैनवाल, कृष्ण फौजी फखरपुर ,सुमेर पंडित जी फजलवास, अजय सरपंच श हेमचंद नम्बरदार कुकडोला,वेद यादव रामपुरा ,हरजस सरपंच रामपुरा ,सतीश सरपंच दाबोदा ,मानसिंह किसान नेता सुखबीर तवंर, सतवीर सरपंच ग्वालियर, सिकंदर सरपंच ग्वालियर राज सरपंच फखरपुर ,शिवनारायण नंबरदार नैनवाल, रतन सिंह नैनवाल, रामपाल नैनवाल नेतराम ,गजराज  अजय , वीरेंद्र मंत्री कासन, रामवीर फखरपुर, जोगा मोकलवास ,विशाल यादव मोकलवास, राम सिंह साहब  बिल्लू मोकलवास, सतदेव सरपंच कासन ,बंटी नंबरदार ,मोतीलाल , मानेसर , चौधरी ,मुकेश चौधरी रामअवतार सरपंच शेर सिंह मानेसर ,कैलाश यादव उमेद ,दया किशन नंबरदार,  राकेश सिंह रवि सिकंदरपुर आदि किसान मौजूद रहे।

                                                                                                          

error: Content is protected !!