टोल का दाम बढ़ने से लोगों में गुस्सा इस सरकार में महंगाई की बात की तो भ्रष्टाचार बढ़ गया, लाचारी की बात की बेरोजगारी बढ़ा दी, कहा इस सरकार ने तो जनता का दम निकाल दिया गुडगांव 1 अप्रैल – शनिवार 1 अप्रैल से पूरे हरियाणा में टोल की नई दरें लागू हो गई, कई टोल पर 5 से 10 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई, यही नहीं टैग नहीं होने पर डबल चार्ज लेने का नियम लागू कर दिया गया है, गुड़गांव के दिल्ली जयपुर हाईवे के खेड़की दौला टोल के संदर्भ में कांग्रेसी नेता पंकज डावर ने मौजूदा सरकार पर जमकर हमला बोला, पंकज डावर ने कहा कि खेड़की दौला टोल को स्थानांतरित करने के नाम पर मौजूदा सरकार 5 सालों से गुरुग्राम की जनता को मूर्ख बना रही है, पहले तो सरकार कह रही थी कि चंद महीनों में ही यह टोल स्थानांतरित कर दिया जाएगा, लेकिन सालों साल बीत गए टोल जहां था वहीं पर स्थापित है, उन्होंने कहा कि बताया जाता है कि इस टोल का ठेका मार्च 2023 तक टोल वसूली के लिए था, 2023 में इस हाइवे के निर्माण की सभी रकम इस टोल कंपनी को टोल वसूली से पूरी कर लेनी थी, बावजूद इसके इस टोल को 2023 और 24 के लिए दोबारा टेंडर जारी हो गया, हालांकि सरकार की ओर से यह साफ नहीं किया गया है कि इस नेशनल हाईवे पर टोल वसूली कब तक होनी है उन्होंने कहा कि आखिर किस कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए इस तरह के ठेके सरकार दे रही है, अगर यह टोल हट गया होता तो आज गुरुग्राम का दायरा मानेसर तक बढ़ जाता, आईएमटी मानेसर सिर्फ खेडकी दौला टोल की वजह से अलग-थलग पड़ा हुआ है, बीते कई सालों से यहां के लोग सिर्फ एक ही मांग कर रहे हैं कि इस टोल को सरकार किसी भी हालत में यहां से हटाए, लेकिन यह सरकार कुछ भी मानने को तैयार नहीं, पंकज डावर ने कहा कि यहां के उद्योगपति तो यहां तक सरकार के सामने अपनी बात रख चुके हैं कि अगर सरकार चाहे तो टोल का जो भी बकाया रकम है सभी उद्योगपति मिलकर देने को तैयार है, टोल के कारण उनका बिजनेस इतना अधिक प्रभावित हो रहा है कि वह जो भी बकाया रकम है दे सकते हैं, बावजूद इसके इस सरकार के कानों में टोल को लेकर जू तक नहीं रेग रही है, यहां की सरकार तो गजब की सरकार है, आम जनता जब भी टोल हटाने की बात करती है तो टोल की दरे बढ़ा देती है, आम जनता जब भी महंगाई की बात करती है तो सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ जाता है, आम जनता जब भी अपनी लाचारी की बात करती है तो यह सरकार बेरोजगारी बढ़ा देती है, अब जनता भी नहीं समझ पा रही आखिर इस सरकार से पीछा कैसे छूटे, Post navigation समाजसेवी बोधराज सीकरी से नीलकंठ स्कूल अंबेडकर नगर के बच्चों को मिली संस्कारों और उपहारों की सौगात गुरुग्राम में यूट्यूबर सुशील कुमार को गलत मन घडन्त वीडियो दिखाने पर भेजा दो करोड़ का कानूनी नोटिस