डीसी ने कहा, प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में एक दिव्यांगजन को मुख्यधारा में लाने के करने चाहिए प्रयास गुरुग्राम, 29 मार्च। डीसी निशांत कुमार यादव ने बुधवार को गुरुग्राम के सेक्टर 44 स्थित सहगल फाउंडेशन में फ्लिपकार्ट फाउंडेशन व ट्रेन (ट्रस्ट फ़ॉर रिटेलर्स एवं रिटेल एसोसिएटस इंडिया) के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांगजन को आजीविका के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत गुरुग्राम में पहले बैच के दौरान 25 दिव्यांगजन को प्रशिक्षित किया जाएगा। डीसी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करने उपरांत अपने संबोधन में कहा कि दिव्यांगजन को भी अन्य सामान्य लोगों की तरह काम करने और समाज में योगदान करने का अधिकार है। उनकी अक्षमता के कारण समाज मे उनके साथ भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे देश के संविधान की प्रस्तावना में भी समाजवाद की बात कही गई है। जिसमें प्रत्येक नागरिक को समान अवसर देने की बात कही गई है। ऐसे में विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश मे दिव्यांगजन को आजीविका के अवसर उपलब्ध कराने के लिए सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे। डीसी ने एक प्रसिद्ध जापानी कहावत का उल्लेख करते हुए कहा कि जापान में एक आम धारणा है कि जब भी कोई भूखा व्यक्ति आपसे भोजन मांगे तो आप उसे भोजन ना देकर उसे आजीविका चलाने के अवसर प्रदान करें ताकि वह जीवनभर स्वयं के स्तर पर अपना भरण पोषण कर सके। उन्होंने कहा कि एक सर्वविदित तथ्य है कि जब रोजगार के अवसर खोजने की बात आती है तो दिव्यांगजन को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हम सभी को अपने जीवन में कम से कम एक दिव्यांगजन को समाज की मुख्यधारा में लाने के प्रयास अवश्य करने चाहिए। डीसी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि दिव्यांगजन को सार्थक तरीके से कौशल विकास और रोजगार के अवसर प्रदान करने में यह कार्यक्रम निश्चित रूप से एक सार्थक बदलाव लाएगा। कार्यक्रम में फ्लिपकार्ट फाउंडेशन के कॉर्पोरेट मामलों के मुख्य अधिकारी रजनीश कुमार, मैकडॉनल्ड्स के वरिष्ठ प्रबंधक (पीपल रिसोर्सेज) राजकिशोर प्रसाद, फ्लिपकार्ट फाउंडेशन की निदेशक पूजा त्रिशल, बी के वेलफेयर फाउंडेशन से मोहम्मद आबिद मलिक, ट्रेन संस्थान से प्रियरंजन बिधर, फ्लिपकार्ट फाउंडेशन से अतुल भारद्वाज सहित काफी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित रहे। Post navigation अभिभावकों को बताएगा कौन कि स्कूल को मान्यता प्राप्त किस कक्षा तक अवैध मलबा डंपिंग करने वालों के खिलाफ की जा रही है सख्त कार्रवाई