शोभायात्रा में उमड़ी राम भक्तों की भीड़ हमारी सभ्यता और हमारी परम्पराओं का समाज में जाग्रत होना प्रसन्नता का विषय : बोधराज सीकरी गुरुग्राम। आज दिनांक 26 मार्च 2023 हिंदू नव वर्ष संवत 2080 और आने वाली राम नवमी के उपलक्ष्य में एक भव्य श्रीराम शोभायात्रा का आयोजन राम भक्तों द्वारा किया गया। यात्रा सरस्वती कुंज मारुति विहार से शुरू होकर सुशांत लोक बी ब्लॉक, सुशांत लोक सी ब्लॉक, राजपथ से पीच ट्री बिल्डिंग, व्यापार केंद्र होते हुए वापस चकरपुर में समाप्त हुई। राजपथ गेट पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रसिद्ध उद्योगपति एवं जाने माने समाजसेवी बोध राज सीकरी ने सरपंच सतीश यादव, पार्षद अनिल आरती यादव, विष्णु खन्ना, दीपक वर्मा ,संजय टंडन ,राजीव छाबड़ा ,सतीश खन्ना ,सतीश चावला, अजय भार्गव ,दिनेश भारती, संतोष, नीलम ओबरॉय और उदय एवं अन्य लोगों के साथ शोभा यात्रा का भव्य स्वागत फूल वर्षा से किया एव फल और जूस प्रसाद रूप में सभी को बाँटा। सारा वातावरण राममय में हो गया और भक्तों ने रामधुन के ऊपर एक समा बांध दिया। पाँच सौ से अधिक लोगों ने इसमें शिरकत की जिसमें युवा महिला और सभी वर्ग के लोग बाइक पर, स्कूटर पर पैदल या फिर अपनी-अपनी कार में शोभायमान थे। बोधराज सीकरी ने कहा कि हमारी सभ्यता और हमारी परंपराएं जाग्रत हो रही हैं यह प्रसन्नता का विषय है। Post navigation पटौदी रेलवे स्टेशन का अमृत भारत मिशन में हुआ चयन- राव इंद्रजीत अर्थ आवर/दिन पर 25-03-2023 को 17 लाख 05 हजार यूनिट बिजली की बचत