गुरुग्राम, 26 मार्च 2023 । “ऊर्जा समिति” ने गुरुग्राम के लोगों को अर्थ आवर / दिवस पर बिजली बचाने के लिए धन्यवाद किया है। गुरुग्राम वासियों ने 25 मार्च को 17.05 लाख यूनिट की बचत की है। ऊर्जा समिति के महासचिव संजय कुमार चुघ ने बताया कि हमारी जनता से अपील थी कि आप अपनी सुविधानुसार, इस सफलता के लिए पूरे दिन में एक घंटा बिजली की बचत आपके हाथ में है। जिस तरह एक शहर अपने स्विच-ऑफ आंदोलन के साथ सैकड़ों अन्य देशों में बिजली ला सकता है, उसी तरह एक आवाज लाखों लोगों तक पहुंच सकती है और पर्यावरण के लिए समर्थन जुटा सकती है। पृथ्वी पर सबसे बड़े पर्यावरण अभियान के लिए अपनी आवाज और अपना समर्थन देने के लिए आभार व्यक्त किया। ऊर्जा समिति सबसे अनुरोध करती रही कि शनिवार 25 मार्च 2023 को अपनी सभी गैर-जरूरी लाइटें बंद कर दें, समय आपकी अपनी सुविधा के अधीन है। सबने अपने व्यस्त कार्यक्रम में से कम से कम एक घंटा अपनी सुविधा के अनुसार मानव जाति के लिए कुछ अच्छा करने और दुनिया में एक बदलाव लाने के लिए प्रयास किया है। 25-03-2023 को अर्थ आवर के साथ गुरुग्राम में बिजली की खपत 219.52 लाख यूनिट है, लेकिन 24-03-2023 को एक दिन पहले 236.57 लाख यूनिट है। गुरुग्राम में 25 मार्च को 17.05 लाख यूनिट की कम खपत हुई है। Post navigation बोध राज सीकरी ने किया राम भगतों का अभिनंदन – 7 कुमारियों ने परमात्मा शिव को अपना वर चुनकर किया जीवन का दिव्य समर्पण