गुरुग्राम पुलिस के अधिकतम पुलिस बल को इस विशेष अभियान में तैनात किया गया। गुरुग्राम: 19 मार्च 2023 – गुरुग्राम पुलिस द्वारा दिनाँक 18/19.03.2023 की रात को समय रात 10 बजे से सुबह 04 बजे तक नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया गया। गुरुग्राम पुलिस द्वारा लगाई गई कुल 466 पुलिस टीमों द्वारा प्रभावी चेकिंग की गई। नाईट डोमिनेशन के दौरान कुल 5026 वाहनों को चैक किया गया, जिनमें 353 वाहनों के चालान किए गए, 48 वाहनों को इम्पाऊन्ड किया गया। इस अभियान के दौरान अवैध देशी शराब की 881 बोतलें तथा अवैध अंग्रेजी शराब की कुल 26 बोतलें व 08 पेटी बियर बरामद की गई। इस दौरान 07 अवैध हथियार (देशी कट्टा/पिस्टल) व 09 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। इस अभियान के दौरान कुल 294 सार्वजनिक स्थानों को चैक किया गया तथा कुल 391 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया जिनके स्ट्रेंजर रोल जारी किए गए। इस विशेष अभियान के दौरान विभिन्न आपराधिक मामलों में संलिप्त कुल 51 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। Post navigation 23 मार्च को शहीदी दिवस के मौके पर गुरुग्राम होम डेवलपर्स करेगा राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित फर्रुख नगर व मेवात क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि की होगी विशेष गिरदावरी – राव इंद्रजीत