राव ने कहा कि किसानों के हुए नुकसान की भरपाई प्रदेश सरकार द्वारा करवाई जाएगी किसान इस बात से निश्चिंत रहें और गिरदावरी कर मुआवजा दिया जाएगा। गुरुग्राम। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा है कि फरुखनगर व मेवात क्षेत्र में ओलावृष्टि के बाद फसलों के नुकसान के आंकलन के लिए विशेष गिरदावरी का कार्य जल्द ही शुरू होगा। उन्होंने कहा कि उनकी प्रदेश के मंत्रियों व उच्च अधिकारियों के साथ जिला उपायुक्त से इस विषय पर बातचीत हो गई है। राव ने कहा कि किसानों के हित के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार खड़ी हुई है और विशेष गिरदावरी कर किसानों को राहत दी जाएगी। राव ने कहा कि किसानों के हुए नुकसान की भरपाई प्रदेश सरकार द्वारा करवाई जाएगी किसान इस बात से निश्चिंत रहें और गिरदावरी कर मुआवजा दिया जाएगा। Post navigation गुरुग्राम पुलिस द्वारा 18/19 मार्च रात्रि को चलाया गया नाईट डोमिनेशन अभियान पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने सोहना के ग्रामीणों को सौंपी अपनी पगड़ी