किसी के घर में घुसा पानी तो कई स्थानों पर कमर के बराबर जमा हुआ पानी जलभराव के कारण सड़कों में बने गड्ढों में फंस कर गिर रहे लोग गुडगांव 18 मार्च – साइबर सिटी में बिन मौसम बरसात क्या हुई विपक्ष के हाथ जलभराव का मुद्दा मिल गया, नगर निगम के चुनावी माहौल में जब खराब सड़कों और जलभराव का मुद्दा आम हो जाए तो विपक्ष के हाथ समझो बटेर लग गई है, शनिवार की दोपहर होते-होते अचानक ही मौसम खराब हुआ और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ झमाझम बारिश की शुरुआत हो गई, बारिश तो मात्र कुछ ही घंटे हुई लेकिन इस बारिश ने शहर का नक्शा ही बदल कर रख दिया, तेज बरसात के कारण शहर के कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया जिसके चलते कई स्थानों पर ट्रैफिक जाम तो कई स्थानों पर जलभराव की तरह तरह की समस्या उत्पन्न हुई,बारिश से हुए जलभराव के कारण आम जनता का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने खट्टर सरकार पर जमकर हमले किए, पंकज डावर ने कहा कि भाजपा की सरकार अपने सबसे ज्यादा विकास कार्य गुड़गांव में बताती है लेकिन गुड़गांव के हालात यह है कि चंद घंटों की बारिश ने पूरे शहर को परेशान कर दिया, साइबर सिटी के विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव के कारण कई मकान व दुकान जलमग्न हो गए पानी निकासी की व्यवस्था ना होने के कारण कई सड़कों पर इतना अधिक जल जमा हो गया कि आवागमन तक ठप हो गया, पंकज डावर ने कहा कि यह व्यवस्थाएं भाजपा की नीतियों को दर्शाती है कि भाजपा की सभी नीतियां पूरी तरह से फेल है, जिन सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे और गड्ढों में जल जमा हुआ है वे गड्ढे मामूली नहीं है यह भ्रष्टाचार के गड्ढे हैं, शहर में सड़कों पर हुए गड्ढे चीख चीख कर बताते हैं कि किस तरह से यहां की सड़कों के निर्माण में भ्रष्टाचार किया गया है, पंकज डावर ने कहा कि शहर में चंद घंटों की बरसात से जो हालात पैदा हुए वह बताते हैं कि नगर निगम में किस नीतियों के तहत विकास कार्य किए गए हैं निगम टैक्स के नाम पर तो आम जनता का खून चूसने का काम कर रहा है वही दूसरी तरफ व्यवस्थाएं देने के नाम पर पूरी तरह से फेल साबित हो रहा है, Post navigation दो दिवसीय मेंटर्स क्षमतावर्धन कार्यशाला आयोजित हरियाणवी गायक “एमडी देसी रॉकस्टार” के साथ साइबर अपराध जागरूकता अभियान