कहा – सत्ता की लोभी व लालची भाजपा जजपा सरकार ने 8 वर्षों से हरियाणा की जनता को ठगने और उनकी उम्मीदों का चीरहरण करने का किया काम कैथल, 12 मार्च 2023 – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज कैथल से एक बयान जारी करते हुए कहा कि पिछले 8 वर्षों से पूरे हरियाणा प्रदेश व खासतौर से कैथल जिले में जर्जर और टूटी हुई सड़कों ने प्रदेशवासियों के आवागमन और जिंदगी को असमंजस में डाला हुआ है। नित हर रोज हो रही सड़क दुर्घटनाएं और हादसों ने व्यक्तियों की जिंदगियां लीलने का काम किया है। लेकिन सत्ता पर काबिज भाजपा जजपा सरकार के नुमाइंदों और हुक्मरानों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। सत्ता के लोभी व लालची शासकों ने 8 वर्षों से हरियाणा की जनता को ठगने और उनकी उम्मीदों का चीरहरण करने का काम किया है। सुरजेवाला ने कहा कि कैथल जिले की चारों विधानसभा कैथल, गुहला, कलायत और पुंडरी में गांव गांव और शहर के हर कोने तक पिछले 2 सालों का ही जिक्र करें तो टूटी व जर्जर हुई सड़कों का खामियाजा लोगों को अपनी जान गंवाकर चुकाना पड़ रहा है। 1 अप्रैल 2021 से 9 मार्च 2023 तक 586 हादसे, 535 घायल और 328 मौतों ने जिलावासियों के घरों के चिरागों को बुझाने का काम किया है। लेकिन जनता के पैसों की लुटेरी और नरभक्षी भाजपा जजपा सरकार मूकदर्शक और अंधी बनी बैठी हुई है। उन्हें हरियाणा व कैथल की जनता के साथ कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा जजपा सरकार के कुशासन का हाल इतना निर्दयता पूर्वक हो चुका है कि अब उन्हें 2 जुलाई 2022 को पंजाब के जालंधर निवासी मासूम बच्चे 6 वर्षीय अगम सिंह की वो चीख सुनाई नहीं दी जिसने चीका रोड़ की सड़क के जर्जर होने के कारण सर फटने से जीवन लीला समाप्त हो गई? क्या 1 मार्च को उन स्कूली मासूम बच्चों की पुकार व चीख नहीं सुनाई दी।जिनका जर्जर सड़क के कारण स्कूली बस के एक्सल टूटने से एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। सुरजेवाला ने कहा कि एक वो कांगेस शासनकाल में कैथल जिला था जिसकी विकासात्मक छवि व चमचमाती सड़कों का हिंदुस्तान में उदाहरण दिया जाता था। एक आज भाजपा जजपा शासनकाल का कैथल है जहां लोगों को टूटी व जर्जर सड़कों पर अपनी जान गंवानी पड़ रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री खट्टर व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से सवाल करते हुए कहा कि :- ● भाजपा जजपा सरकार बताएं कि सड़कों का बजट कहां लुप्त है? जब सड़कों पर कोई काम ही नहीं हुआ तो पैसा किसकी जेब में जा रहा है?● सड़कों की मुरम्मत के करोड़ों रुपए से किसकी तिजोरियां भरी जा रही हैं?● क्या यही है आपके 8 साल के विकास की कहानी?● हेलीकॉप्टर का सफर छोड़कर कभी कैथल जिले की सड़कों का भ्रमण करें, तो पता चले कि यहां के लोग आए दिन किन समस्याओं से जूझ रहे हैं।● आखिर कब तक हरियाणा प्रदेश की भोली भाली जनता के विश्वास के साथ धोखा दिया जाता रहेगा? अब मुख्यमंत्री खट्टर व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला या तो राजधर्म निभाएं अन्यथा सिंहासन खाली करें। Post navigation नौकरियों में आए दिन फर्जीवाड़ा ही भाजपा-जजपा की पहचान बन गया है : रणदीप सुरजेवाला हर वर्ग के मान-सम्मान के लिये लड़ेंगे – दीपेंद्र हुड्डा