लक्ष्मण विहार में तो एक दो नेताओं के आपसी झगड़े की वजह से भी काम रुके हुए हैं जिसका खामियाजा यहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है

गुरुग्राम,- महिला शक्ति मंच की अध्यक्ष श्रीमती संतोष श्रीपाल शर्मा ने बताया लगभग पूरे गुरुग्राम शहर मैं खुदाई हो रखी है जिसकी वजह से प्रदूषण भी होता है और आम जनता को परेशानी होती है खास बात यह है कि गाड़ियां भी फस जाती है और जाम लग जाता है कालोनियों में झगड़े होने की संभावना बनी रहती है.

l&t कंपनी द्वारा जो कार्य अधूरे पड़े हैं उनको जितना जल्दी हो सके काम को पूरा करें और जहां पर मिट्टी के ढेर है उनको तुरंत उठाया जाए कई जगह गलियां नीचे धस गई है वहां पर तुरंत मरम्मत की जाए ताकि कोई दुर्घटना ना हो जब कोई दुर्घटना घट जाती है फिर एक दूसरे को आरोप-प्रत्यारोप करते हैं इससे अच्छा है समय रहते ध्यान दिया जाए श्रीमती संतोष श्रीपाल शर्मा ने बताया पहले भी 20 जनवरी 2023 को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवा चुके हैं लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ इसलिए महिला शक्ति मंच गुरुग्राम जिला प्रशासन नगर निगम कमिश्नर से निवेदन करती है कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाए ताकि जनता परेशान ना हो और आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़े.

लक्ष्मण बिहार में तो कई जगह सीवरेज सिस्टम भी फेल हो चुका है गलियों में गंदा पानी भरा है सफाई व्यवस्था भी सही नहीं है लक्ष्मण विहार में तो एक दो नेताओं के आपसी झगड़े की वजह से भी काम रुके हुए हैं जिसका खामियाजा यहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है उन्होंने काम से कोई लेना-देना नहीं है सिर्फ अपनी नेतागिरी दिखानी है मौजूदा पार्षद काम के लिए कभी आगे नहीं आती यह हमारे वार्ड का दुर्भाग्य है!

error: Content is protected !!