‘‘विश्व एक परिवार’’ की भावना लेकर लौटेंगे विदेशी मेहमान: ओमप्रकाश धनखड़ *हरियाणा में जी -20 की बैठक पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश ने पत्रकारों को दी जानकारी विदेशी मेहमान चार मार्च को करेंगे प्रदेश का भ्रमण, उनकी भाषाओं में लगाए जा रहे स्वागत बोर्डचंडीगढ़, 28 फरवरी। गुरुग्राम में बुधवार से शुरू होने वाली जी-20 देशों के एंटी करप्शन वर्किंग गु्रप की बैठक के बारे में बोलते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि विदेशी मेहमानों का हरियाणवीं संस्कार और संस्कृति के हिसाब से ऐसा स्वागत किया जाएगा कि विदेशी मेहमान हरियाणा की माटी की सौंधी खुशबू और खाने का स्वाद लेकर जब अपने देश लौटेंगे तो विश्व में ‘‘देसा मै देस हरियाणा, जित दूध दही का खाणा’’ नारा गूंजेगा। श्री धनखड़ मंगलवार को गुरुग्राम के पार्टी कार्यालय गुरुकमल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और समाज के लोगों द्वारा विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए की गई तैयारियों की जानकारी भी दी। श्री धनखड़ ने कहा कि अन्य देशों के लिए भले ही विश्व एक बाजार हो, लेकिन भारत के लिए विश्व एक परिवार है और इसी भावना से भारत जी-20 की बैठकों में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि 4 मार्च को विदेशी मेहमान हरियाणा के कुछ स्थानों पर भ्रमण के लिए निकलेंगे, इसलिए उनकी भाषा में ही जगह-जगह स्वागत बोर्ड लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा में समाज के लोगों और पार्टी के कार्यकर्ताओं में इन बैठकों में शामिल होने आ रहे मेहमानों को लेकर काफी उत्साह है और वे उनका स्वागत हरियाणवीं संस्कृति और संस्कारों से करने के लिए तैयार हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जी-20 की बैठकें 56 देशों में होने वाली हैं। हम इसे सौभाग्य मानते हैं कि ये बैठकें भारत में भी हो रही हैं। हरियाणा को भी जी-20 समूह की बैठक का आतिथ्य करने का अवसर पर मिला है, इस नाते से भारत सरकार और राज्य सरकार पूरे जोश के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने और मेहमानों के आतिथ्य में लगी है। श्री धनखड़ ने कहा कि वैसे तो बैठक में प्रमुख रूप से 20 देश शामिल होने हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश, मॉरिसस, सिंगापुर, ओमान यूएई, नाइजीरिया, अफ्रीका, स्पेन व नीदरलैंड समेत 9 देशों को भी शामिल किया है। जी-20 बैठक के बारे में श्री धनखड़ ने कहा कि यह वर्ल्ड आर्गेनाइजेशन है इसलिए डब्ल्यूएचओ, वर्ल्ड बैंक जैसी बहुत सारी वैश्विक संस्थाएं भी प्रक्रिया में हिस्सा बन रही है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बैठक में भारत सरकार व प्रदेश सरकार के सचिव लेवल के अधिकारी, होम सेकेटरी अजय भल्ला भी आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के मंत्री जितेंद्र सिंह भी पहली तारीख को बैठक में शामिल हो रहे हैं। 1 से 4 मार्च तक समय हमारे लिए नायब अवसर है। इस दौरान विभिन्न प्रकार की गतिविधियां की जाएगी। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि जब मेहमान भ्रमण के लिए निकले तो उनके स्वागत के लिए वेलकम बोर्ड लगाएं ताकि मेहमानों को ऐसा महसूस हो कि यह सरकार नहीं समाज भी उनका स्वागत कर रहा है। ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि हमारे लिए यह अच्छी बात है कि जी-20 की बैठक के लिए हरियाणा को चुना। दुनिया के लगभग देश भ्रष्टाचार से प्रभावित हैं। दुनिया के मुल्कों ने भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए काफी काम किया है। सभी देशों में भ्रष्टाचार खत्म होना चाहिए। हमारे देश भारत की भी काफी तारीफ हो रही है। श्री धनखड़ ने डीबीटी के बारे में कहा कि इसका वोल्यूम बहुत बड़ा है। किसान सम्मान निधि, जन-धन खातों में सीधे पैसे जा रहे हैं। भारत ने उंची छलांग लगाई है। किसानों के खातों में 2000 के 2000 रुपये तुरंत ट्रांसफर हो रहे हैं। दुनिया में भारत की साख बनी है। ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि वसुधैव कुटुंकम के मंत्र पर चलते हुए भारत ने सदा ही संसार को एक परिवार माना है। वसुधैव कुटुंबकम प्राचीनकाल से ही हमारा उद्धोष रहा है। हम पूरे संसार को एक परिवार के रूप में देखते हैं। जी-20 के लोगों में भी एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य की लाइन दी हुई है। यही अपने आपने में एक मैसेज है। दुनिया के देश हरियाणा से भी भारत की वसुधैव कुटुंबकम की भावना को लेकर ही विश्व के देश वापस लौटेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल जैसे संकट के समय में भारत ने दुनिया को एक परिवार के रूप में देखा। बहुत सारे देशों को उस समय दवाईयों की जरूरत थी, हमने दवाएं, वैक्सीन भेजी और उसकी कीमत नहीं बढ़ाई। ऐसे में दूसरे देशों से जो रिस्पोंस मिला, वह हमारे लिए आनंददायक रहा। ब्राजील का जिक्र करते हुए श्री धनखड़ ने कहा कि ब्राजील के राष्ट्राध्यक्ष ने हनुमान जी की फोटो लगाकर ट्वीट किया था कि हनुमन जी संजीवनी लेकर आ रहे हैं। भारत के लिए ये गौरव के पल थे। हमने अमेरिका तक को दवाइयां दी। भारत ने दुनिया को परिवार के रूप में देखना शुरू किया, उसी भाव व भावना को लेकर मेहमान इस भूमि से अपने देश लौटेंगे। *सिसोदिया मामले में पॉलिटिकल बयानबाजी कर रहे हैं केजरीवाल : धनखड़* दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी जांच एजेंसियों द्वारा पूरी जांच के बाद की गई है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को समझना चाहिए कि जांच एजेंसियों के पास जो डिटेल्स हैं उन्हें वे कोर्ट में रखेगी। इन पर पॉलिटिकल बयान से कुछ हासिल नहीं होगा। केजरीवाल चाहते हैं कि हर बात पर पॉलिटिकल बयान देकर निपटा जा सकता है तो वे गलत हैं। उन्होंने कहा कि एजेंसी आरोपों को कोर्ट के सामने रखती है और उसी आधार पर कानूनी कार्रवाई होती है। इसलिए केजरीवाल को यह समझना चाहिए कि पॉलिटिकल बयान देकर हर बात का समाधान नहीं निकाला जा सकता। Post navigation मुख्यमंत्री ने नगर निकाय के दो अधिकारियों को सस्पेंड करने के दिए आदेश प्रदेश में लार्ज स्केल मैपिंग से सम्बंधित कार्य करने के लिए अब एक आधुनिक भूमि माप प्रणाली स्थापित की जाएगी : मुख्यमंत्री