भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल। सेहलंग से बाघोत रोड़ पर बने हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी में प्रवेश व निकासी के लिए क्षेत्र के 45 गांव की पंचायतों ने सुबह 10 बजे से 2 बजे तक अनिश्चितकालीन धरना दिया। इस दौरान सेहलंग, बाघोत 152 डी प्रवेश निकाल संघर्ष समिति का गठन किया गया। जिसके अध्यक्ष चेयरमैन बिरेंद्र झोजू को बनाया गया। इस दौरान कमेटी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नाम ज्ञापन देने का प्रस्ताव पास किया।

पचगांव गुड़गांव की रैली में मिली थी कट की मंजूरी

कमेटी के सदस्य रमेश क्रांति सेहलंगिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां से 5 किलोमीटर दूर पर बाघेश्वर धाम स्थापित है। इस धाम पर वर्ष में दो बड़े मेले लगते हैं जिसमें 10 लाख से अधिक श्रद्धालु पूरे भारत से आकर दर्शन करते हैं। वही 10 किलोमीटर की दूरी पर झाड़ली में बिजली पावर प्लांट बना हुआ है वहीं दूसरी तरफ 10 किलोमीटर की दूरी पर आईएमटी खुडाना जिसकी घोषणा हो चुकी है वह स्थापित है वहीं 12 किलोमीटर दूरी पर केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित है।

45 गांवो की पंचायत ने दिया 1 दिन का सांकेतिक धरना

उन्होंने बताया कि पूर्व सरपंच द्वारा सरकार को लिखित रूप से इसके बारे में ज्ञापन देकर अवगत करवाया गया था एवं नई पंचायतों के सरपंचों द्वारा भी लिखकर के ज्ञापन विधायक व सांसद को दिया जा चुका है लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। संघर्ष समिति के अध्यक्ष चेयरमैन विजय सिंह नौताना ने बताया कि वर्तमान में 45 गांवो की पंचायतो ने सांकेतिक धरना देकर सरकार को चेताया है अगर यहां पर प्रवेश व निकास नहीं बनाया गया तो 13 मार्च को अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने फरवरी 2022 में पचगांव गुड़गांव में एक रैली की थी उस दौरान उन्होंने इस कट के बारे में मंजूरी दी थी। लेकिन आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस सांकेतिक धरने में तकरीबन 700 लोग मौजूद थे। इस दौरान प्रमुख समाज सेवी ठाकुर अतरलाल, सोनू तंवर पोता, दीपक तलवाना, चेयरमैन जयप्रकाश चेयरमैन, वीरेंद्र झोजू, लीलाराम जिला पार्षद, पूनम बसई पार्षद, विकास नौताना, हरिओम पोता, विनीत कुमार सेहलंग, पंकज खेड़ी, राजेंद्र बाघोत, दलवीर सिंह चिड़िया, कुलदीप उच्चत, बलवान छितरौली, रामनिवास तलवाना, सुरेश झाड़ली, साधु राम नयागांव, सतपाल बहाला, राकेश घड़ी, सुनील चौधरी, विनेश उप चेयरमैन चिड़िया, प्रेम बहू, सतपाल, मास्टर विजयपाल, प्रवीण नंबरदार, मास्टर महेंद्र सहित विभिन्न गांव के सरपंच मौजूद रहे।