–शिविर में 200 से अधिक बच्चों को दिया गया स्वास्थ्य लाभ गुरुग्राम, 06 फरवरी। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला में सोमवार को डीसी निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन मेंआयुष विभाग द्वारा सेक्टर 23 स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में निःशुल्क हेल्थ शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को बार-बार होने वाली बीमारियों से बचाव की जानकारी दी गई। शिविर में 200 से अधिक बच्चों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ नीतिका शर्मा ने बताया कि आयुष विभाग जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ मंजू बांगड़ के नेतृत्व में ‘आयुष आपके द्वार’ प्रोग्राम के अंतर्गत महीने में दो निशुल्क कैंप का आयोजन कर रहा है। शिविर में स्कूली बच्चों को अच्छी आदतों के बारे में जागरूक कर उन्हें दैनिक दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। आयुष चिकित्सा पद्धति को जन-जन की पद्धति बनाने के उद्देश्य से आयोजित इस शिविर में प्राणायाम के फायदे बताने के साथ ही बच्चों को खांसी- जुखाम और कृमि नाशक होम्योपैथिक दवाइयों का वितरण भी किया गया। शिविर में आयुष विभाग से होम्योपैथिक डिस्पेंसर जगदीश रजनी, उदय सिंह का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान पवन कुमार, हरीश शर्मा, सुरेंद्र, ब्रह्मानंद, शिखा दलाल, सीमा, अनीता, सुमन, सरिता व अन्य मौजूद रहे। Post navigation गुरुग्राम में आज से शुरू हुआ नवनिर्वाचित पंचायतीराज संस्थाओं के सदस्यों का प्रशिक्षण ऑपेरशन आक्रमण के दौरान हत्या करने वाले 02 आरोपियों को काबू करके सुलझाई ब्लाईंड मर्डर की गुत्थी