–पांच दिवसीय जूनियर रेड क्रॉस प्रशिक्षण कैंप का हुआ समापन गुरुग्राम – रेडक्रॉस वह मंच है जिसके माध्यम से बुरे से बुरे व्यक्ति के मन में भी सेवा-भाव के गुण उत्पन्न होकर वे अच्छा व्यक्तित्व वाला इंसान बन सकता है, सेवा-भाव का दूसरा नाम रैडक्रास सार्थक करता है। यह विचार जिला रेडक्रॉस सोसाइटी गुरुग्राम द्वारा उपायुक्त एवं प्रधान निशांत कुमार यादव के दिशा निर्देशन एवं सचिव विकास कुमार के मार्गदर्शन में रेडक्रॉस भवन में आयोजित पांच दिवसीय जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी गुरुग्राम शशि अहलावत ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए प्रकट किए। उन्होंने कहा स्कूल के बच्चे कच्ची मिट्टी के घड़े के समान होते हैं जिन्हें इस प्रकार के प्रशिक्षण में भाग दिलाया जाता है वह अर्जित ज्ञान से पक्के होकर आत्मविश्वासी सकते है। इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव विकास कुमार ने मुख्य अतिथि शशि अहलावत का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। सचिव विकास कुमार ने रेडक्रॉस कैम्प में आए सभी सदस्यों को शिविर को सफल बनाने के लिए शुभकामनाएं व भविष्य में रेडक्रॉस के साथ सामाजिक कार्य करने व गतिविधियों में जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया। कैम्प डायरेक्टर जितिन शर्मा ने बताया कि रैडक्रास द्वारा आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में जिले के स्कूलों में जी एम एस घाटा, अर्जुन नगर, तिगरा, न्यू कॉलोनी, चौमा खेड़ा, सेक्टर 9, फाजलपुर झाड़सा, शिवाजी नगर, सेक्टर 14, सेक्टर 47, गुरुग्राम जगतपुरा, जैकबपुरा सिनियर सेंकेडरी गर्ल्स स्कूल, भीम नगर, अर्जुन नगर, सराय अलाइवर्दी, झाड़सा शिवाजी नगर सहित स्कूलों के 90 प्रतिभागियों को डॉक्टर ए के शर्मा, कल्याणी सचान, देवऋषि सचान, डॉक्टर नितिका शर्मा, विजयालक्ष्मी, शिल्पा रैना, कायना मलिक इत्यादि मुख्य प्रवक्ता द्वारा प्राथमिक चिकित्सा, टीबी उपचार, संयुक्त परिवार, एचआईवी, रक्तदान करना, कन्या भ्रूण हत्या आदि महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त इन पांच दिवसीय शिविर में पेंटिंग, दौड़, भाषण, प्रश्नोत्तरी इत्यादि प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आए प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि शशि अहलावत के कर कमलों से सम्मानित किया गया। पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर जैकबपुरा विद्यालय की छात्रा तनु एवं जगतपुरा विद्यालय की अध्यापिका सीमा रानी द्वारा पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की रिपोर्ट मुख्य अतिथि के समक्ष प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों से आए अध्यापक एवं अध्यापिका जिसमें ईश कुमार, अनीता, राजेश कुमार, राकेश कुमार, उषा यादव, प्रमिला, भगवान, पंकज रानी संदीप प्रदीप कुमार विजय कुमार जगबीर सिंह सीमा रानी ललित कुमारी के साथ-साथ जैकबपुरा के प्रधानाचार्य सुशील कनवा भी भी विशेष रूप से उपस्थित थे। समापन समारोह में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने के लिए जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के कुणाल मंगला आकांक्षा, श्यामा राजपूत, कविता सरकार, अजय कुमार, आशीष कौशिक, जयभगवान, सरोज एवं कमला को भी सम्मानित किया गया। अंत में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की अध्यापिका ममता रानी ने मुख्य अतिथि का आभार प्रकट करते हुए शिविर को सफल बनाने में जिले के सभी स्कूलों से आए प्रतिभागियों, अध्यापक, अध्यापिकाओं के साथ-साथ जिला रेडक्रॉस सोसाइटी का भी हार्दिक धन्यवाद किया। Post navigation आपदा मित्रों की ट्रेनिंग संपन्न ……. कौशल बिना उत्थान संभव नहीं : राज नेहरू