गुरुग्राम, 04 फरवरी 2023 । हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) द्वारा किसी भी आपदा से निपटने के लिए तैयार किए जा रहे आपदा मित्रों की ट्रेनिंग आज संपन्न हो गई। प्रशिक्षण उपरांत 43 आपदा मित्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
प्रमाण पत्र प्राप्त करने वालों में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के संजय चुघ, सिविल डिफेंस के डिप्टी चीफ वार्डन सहित नागरिक सुरक्षा वार्डन, पुलिस और अग्निशमन कर्मचारी, नेहरू युवा केंद्र के सदस्य स्वयंसेवक, आशा वर्कर आदि शामिल हैं।

प्रदेश सरकार द्वारा किसी हादसे या आपदा की स्थिति में त्वरित सहायता के लिए तैयार किए जा रहे आपदा मित्र को हिपा में 12 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। हिपा के डॉक्टर भुवन कुमार ने बताया कि आपदा कभी बताकर नहीं आती है। इन आपदाओं एवं हादसों से निपटने के लिए आम लोगों को आपातकालीन मशीनरी के बेहतर ढंग से इस्तेमाल के लिए तैयार किया गया है। 23 जनवरी को प्रारंभ किए गए इस प्रशिक्षण का यह आपदा मित्रों का पहला बैच है। दूसरे बैच का प्रशिक्षण 6 फरवरी से प्रारंभ होगा। गुरुग्राम में आपदाओं से निपटने के लिए मार्च तक लगभग 300 आपदा मित्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। गुरुग्राम का कोई भी युवा नागरिक जन सुरक्षा में सेवा करना चाहता है तो वह इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर सकता है।

इस प्रशिक्षण में व्यवहारिक रुप से भी पूरी जानकारी दी जाती है। इस प्रमाण पत्र वितरित कार्यक्रम में हिपा के डॉक्टर भुवन कुमार, डिजास्टर मैनेजमेंट गुरुग्राम की प्रोजेक्ट ऑफिसर पूनम दहिया और सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन मोहित शर्मा आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!