भारत सारथी/ कौशिक 

नारनौल। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से संबद्ध स्कूलों में 27 जनवरी से प्री बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। इसको देखते हुए खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से दो माह तक खेल नर्सरियों में गतिविधियां नहीं कराने का निर्णय लिया है, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो। बता दें कि कॉमनवेल्थ, एशियन एवं ओलंपिक खेलों में राज्य के खिलाड़ियों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार ने प्रदेश में शिक्षण संस्थानों में खेल नर्सरियां चलाई जा रही हैं, ताकि प्रदेश में खिलाड़ियों की पौध तैयार की जा सके। वहीं अंतरराष्ट्रीय खेलों में प्रदेश का नाम पूरे विश्व में रोशन किया जा सके।

खेल नर्सरियों में विद्यार्थियों को एक फरवरी से 31 मार्च तक अभ्यास में छूट दी गई हैं, लेकिन सरकारी खेल सैंटरों में कार्यरत शिक्षकों को नियमित रूप से उपस्थित रहना होगा। वहीं स्कूलों व खेल सेंटर में चल रहीं नर्सरियों में कोई विद्यार्थी अभ्यास करना जारी रखना चाहता है तो वह कर सकता हैं, लेकिन अभ्यास करने वाले विद्यार्थी को प्रोत्साहन भत्ता नहीं मिलेगा। इसके अलावा खेल नर्सरियों में कार्यरत शिक्षकों को भी दो माह का मासिक मानदेय नहीं दिया जाएगा। एक अप्रैल से खेल नर्सरी में अभ्यास और खेल गतिविधियां पूर्व की भांति संचालित होंगी।

एक माह 22 उपस्थित है अनिवार्य:

प्रदेश सरकार की ओर से खिलाड़ियों की पौध तैयार करने के लिए शिक्षण संस्थानों में खेल नर्सरियां चलाई जा रहीं हैं। खेल नर्सरी 8 से 19 वर्ष आयु वर्ग में विद्यार्थियों का नर्सरी में चयन किया जाता हैं। 8 से 14 वर्ष के विद्यार्थियों को 1500 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती हैं। वहीं से 15 से 19 आयु वर्ग में खिलाड़ियों को हर माह 2000 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान किए जाते हैं। इसके अलावा खेल नर्सरियों में कार्यरत शिक्षकों को भी मासिक मानदेय दिया जाता हैं। एक खेल नर्सरी में अधिकतम 25 खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता हैं। वहीं प्रत्येक खिलाड़ी को माह में कम से कम 22 दिन उपस्थित रहना जरूरी होगा। तभी उन्हें डाइट राशि व अन्य सुविधा दी जाती हैं।

खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी प्रोत्साहन राशि

डीएसओ मदनलाल ने बताया कि शिक्षण संस्थानों को परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो इसी देखते हुए विभाग की ओर दो माह तक खेल नर्सरियों में गतिविधियां संचालित नहीं कराने का निर्णय लिया हैं। इसी दौरान विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि व शिक्षकों को मानदेय नहीं दिया जाएगा।

error: Content is protected !!