गुरुग्राम, 23 जनवरी । हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) में आपदा मित्र प्रशिक्षण सत्र शुरू किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर जारी आपदा प्रबंधन की तैयारियों के मद्देनजर हरियाणा प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा सभी मुख्य जिलों में ‘आपदा मित्र’ के लिए प्रशिक्षण सत्र चलाए जा रहे हैं जिसमें प्रत्येक जिले में 300-300 आपदा मित्र तैयार किए जा रहे हैं।

इसके अंतर्गत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गुरुग्राम ने सोमवार 23 जनवरी से हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान में आपदा मित्र प्रशिक्षण सत्र का आरंभ हुआ है। यह प्रशिक्षण 12 दिन चलेगा तथा प्रत्येक सत्र में 75 सदस्य प्रशिक्षण लेंगे। ज़िला राजस्व अधिकारी मनबीर सिंह ने बताया कि इस सत्र में बहु आयामी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम तैयार किया गया है तथा आपदा प्रबंधन की बारीकियों से प्रशिक्षुओं को रूबरू कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण सत्र के लिए विभिन्न विभागों से सदस्य लिए गए है जिनमें आशा वर्कर, पुलिस कर्मचारी, अग्निशमन कर्मचारी, नागरिक सुरक्षा के वार्डन सदस्य, रेडक्रास स्वयंसेवक, पंचायती राज विभाग के ग्राम सदस्य व अन्य गैर सरकारी संगठन के सदस्य शामिल हैं।

हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान की तरफ से डॉक्टर भुवन इस प्रशिक्षण सत्र के इंचार्ज हैं, जिनके अनुसार गुरुग्राम में आए दिन हादसे होते रहते है इसलिए जनमानस एवं सरकारी आपातकालीन मशीनरी को बेहतर ढंग से इसके लिए तैयार करना अनिवार्य है ताकि इन हादसों को जल्दी एवं उचित तरीके से निपटा जा सके।

error: Content is protected !!