– नगर निगम गुरूग्राम की टीमों ने ग्वाल पहाड़ी क्षेत्र में अवैध सडक़ नेटवर्क को किया धराशायी, डेढ़ एकड़ सरकारी भूमि को भी करवाया गया कब्जामुक्त– सतगुरू फार्म में अनाधिकृत निर्माणों पर चला पीला पंजा गुरूग्राम, 20 जनवरी। शुक्रवार का दिन अतिक्रमण व अवैध निर्माण पर भारी रहा। नगर निगम गुरूग्राम की टीमों ने ग्वाल पहाड़ी क्षेत्र में अवैध सडक़ नेटवर्क को धराशायी किया। साथ ही लघु सचिवालय के आसपास अवैध रेहड़ी-पटरी व स्टॉल आदि के अतिक्रमण के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। शुक्रवार को सहायक अभियंता हितेष दहिया के नेतृत्व में नगर निगम गुरूग्राम के जोन-3 क्षेत्र की इनफोर्समैंट टीम ग्वाल पहाड़ी क्षेत्र में पहुंची। यहां पर बने विभिन्न फार्म हाऊसों के लिए अवैध तरीके से सडक़ नेटवर्क का निर्माण किया गया था। टीम ने जेसीबी की मदद से लगभग 800 मीटर लंबे सडक़ नेटवर्क को धराशायी कर दिया। किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। एक एकड़ बेशकीमती भूमि को कराया कब्जामुक्त : सहायक अभियंता हितेष दहिया के नेतृत्व में टीम ने ग्वाल पहाड़ी क्षेत्र में एक एकड़ बेशकीमती सरकारी भूमि को भी कब्जा मुक्त करवाने की कार्रवाई की। यहां पर अवैध कब्जा करके बनाई गई चारदीवारी तथा 5 अन्य अस्थाई स्ट्रक्चरों को जेसीबी की मदद से हटाकर भूमि को कब्जा मुक्त करवाया गया। अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ जोन-2 क्षेत्र में भी कार्रवाई जारी रही। यहां पर आयुध डिपो के प्रतिबंधित दायरे में स्थित सतगुरू फार्म में अनाधिकृत निर्माणों पर पीला पंजा चला। सहायक अभियंता आशीष हुड्डा के नेतृत्व में कनिष्ठ अभियंता मोहित राणा की टीम ने यह कार्रवाई की। वहीं दूसरी ओर, टीम ने लघु सचिवालय व कोर्ट कॉम्पलैक्स के आसपास के क्षेत्र से अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। टीम ने इस क्षेत्र में अवैध रेहड़ी-पटरी, चाय व खाने की स्टॉलों सहित अन्य प्रकार के अस्थाई अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से हटाया। टीम द्वारा अतिक्रमण करने वालों का सामान भी जब्त किया गया। Post navigation जिला सड़क सुरक्षा परामर्श समिति की मासिक बैठक आयोजित ऑटो चालक से मोबाईल छीनने वाला आरोपी 02 घन्टे में काबू, छीना गया मोबाईल फोन भी कब्जा से बरामद