बैठक में मेजर विकास योजनाओं, प्रॉपर्टी टैक्स तथा सफाई कार्य की समीक्षा के दौरान अधिकारियों से ली जानकारी गुरूग्राम, 17 जनवरी। नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त पीसी मीणा ने मंगलवार को निगम कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में नगर निगम गुरूग्राम द्वारा शहर में चल रही मुख्य विकास परियोजनाओं, प्रॉपर्टी टैक्स तथा सफाई व्यवस्था की समीक्षा की गई। बैठक में समीक्षा के दौरान चीफ इंजीनियर राधेश्याम शर्मा ने बताया कि नगर निगम गुरूग्राम द्वारा कई बड़ी मुख्य परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं तथा कुछ परियोजनाएं सरकार के स्तर पर स्वीकृति व टैंडर आदि प्रक्रिया में हैं। उन्होंने बताया कि नगर निगम गुरूग्राम द्वारा महरोली रोड़ स्थित व्यापार सदन में अत्याधुनिक कार्यालय भवन का निर्माण किया जा रहा है, जिस पर लगभग 129 करोड़ रूपए की लागत आएगी। नया कार्यालय भवन जून 2024 तक बनकर तैयार होगा। इसके अलावा, सोहना अड्डा ओल्ड रेलवे रोड़ पर मल्टीलेवल कार पार्किंग का निर्माण तेज गति से चल रहा है। इसका स्ट्रक्चर पूरा हो चुका है। इस पार्किंग के बनने के बाद क्षेत्र में पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगी। यहां निगमायुक्त ने कहा कि इस परियोजना से निगम को कितनी आय होगी, इसका एस्टीमेट तैयार करें तथा ऑक्शन प्लान तैयार करें। उन्होंने कहा कि हमें राजस्व बढ़ौतरी पर ध्यान देना है। बैठक में अधिकारियों ने शीतला माता मंदिर कॉम्पलैक्स, मेन पंपिंग स्टेशन खांडसा, बाल भवन ऑडिटोरियम, सैक्टर-14 कम्यूनिटी सैंटर, कमला नेहरू पार्क स्वीमिंग पूल, अजीत स्टेडियम, वजीराबाद स्टेडियम, आर्ट एंड कल्चरल कॉम्पलैक्स, अमरूत योजना के तहत बनाए गए 6 सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट, विभिन्न पार्कों में बनाए गए 41 माईक्रो एसटीपी आदि के बारे में जानकारी दी। प्रॉपर्टी टैक्स की समीक्षा के दौरान निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे एक लाख से ऊपर प्रॉपर्टी टैक्स बकाएदारों की एक सूची तैयार करें तथा टॉप-100 डिफॉल्टरों की भी अलग से सूची बनाएं। इन सभी से प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाए। सफाई व्यवस्था की समीक्षा के दौरान निगमायुक्त ने कहा कि निगम सीमा में स्थित सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों की जांच करवाकर उनके वहां ठोस कचरा प्रबंधन नियमों की पालना सुनिश्चित करवाएं। इसके लिए वहां की आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करें। इसके बावजूद भी अगर कोई नियमों की पालना नहीं करता है, तो नियमानुसार उस पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने अतिरिक्त निगमायुक्तों, पर्यावरण एवं स्थिरता विंग के नोडल अधिकारी तथा संयुक्त आयुक्तों को जिम्मेदारी सौंपी। निगमायुक्त ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य शहर को साफ रखना है। इसके लिए आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों को अधिक से अधिक शामिल करें तथा उनका सहयोग लें। उन्होंने शहर में बने खत्तों को कवर करवाने तथा समयानुसार वहां से कचरा उठान सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त अमरदीप सिंह व जयदीप कुमार, एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर रोहताश बिश्नोई, पर्यावरण एवं स्थिरता विंग के नोडल अधिकारी सुभाष यादव, संयुक्त आयुक्त अखिलेश कुमार, विजय यादव, डा. नरेश कुमार व डा. विजयपाल यादव, चीफ अकाऊंट ऑफिसर विजय सिंगला, चीफ इंजीनियर राधेश्याम शर्मा, चीफ टाऊन प्लानर सतीश पाराशर सहित विभिन्न ब्रांचों के अधिकारीगण उपस्थित थे। Post navigation गुड़गांव को तो स्वच्छ बनाएं – डॉ सारिका वर्मा उपायुक्त ने मंगलवार रात को किया रैन बसेरों का निरीक्षण, सुविधाओं का लिया जायजा