रिलाईन्स डिजिटल, शोरूम से करीब 60 लाख रुपयों मोबाइल/वाच/लैपटॉप चोरी करने वाले सेल्स मैनेजर सहित 02 काबू

इनके कब्जा से चोरी हुए सामान में से 57 आईफोन, 04 एप्पल स्मार्ट वॉच व 02 लैपटॉप बरामद किए गए।

गुरुग्रामः 17 जनवरी, 2023 – दिनांक 05.01.2023 को पुलिस थाना सैक्टर-53, गुरुग्राम में स्टोर मैनेजर रिलाईन्स डिजिटल, आरडी मॉल, सैक्टर-52, गरुग्राम ने शिकायत दी कि दिनांक 04.01.2023 की रात स्टोर पर काम करने वाले कर्मचारी स्टोर को सही से बन्द किया था। अगले दिन दिनांक 05.01.2023 को स्टोर का कर्मचारी स्टोर खोलने के लिए पहुंचा तो स्टोर का मेन गेट खुला मिला और स्टोर के अन्दर से 60 आईफोन, 05 एप्पल स्मार्टवॉच व 03 लैपटॉप इत्यादि चोरी मिलें, जिन्हें कोई अज्ञात व्यक्ति स्टोर से चोरी करके ले गया। चोरी हुए सामान की अनुमानित कीमत 60 लाख रुपए है। इस सम्बन्ध में धारा 380 भा.द.स. के तहत थाना सैक्टर-53, गुरुग्राम में अभियोग अंकित किया गया।

उप-निरीक्षक गुनपाल, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-40, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मामले में चोरी करने वाले 02 आरोपियों को कल दिनांक 16.01.2023 को काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान नरेन्द्र कुमार (उम्र 32 वर्ष, शिक्षा एम.बी.ए.) व अशोक कुमार (उम्र 30 वर्ष, शिक्षा ग्रेजुएशन) के रुप में हुई।

आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपी नरेन्द्र कुमार इसी रिलाईन्स डिलिटल स्टोर में सेल्स मैनेजर का काम करता है। इसके पास स्टोर को खोलने का एक्सेस होता है और इसने स्टोर की चाबियों से डूप्लीकेट चाबियां बनवाकर अपने उपरोक्त साथी अशोक कुमार (कोरियर बॉय) जो इसके साथ ही पङोस में रहता है और इसका दोस्त है के साथ मिलकर व योजना बनाकर इस वारदात को अन्जाम दिया।

आरोपियों द्वारा चोरी किए गए सामान में से 57 आईफोन, 04 एप्पल स्मार्टवॉच व 02 लैपटॉप पुलिस टीम द्वारा इनकी निशानदेही पर इनके कब्जा से बरामद किए है। आगामी कार्यवाही के लिए आरोपियों को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया जाएगा। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

You May Have Missed