02 आरोपियों को पुलिस टीम ने मुठभेड के बाद किया काबू

चालक का अपहरण करके गाङी लूटने व पुलिस टीम पर हमला करने वाले 02 आरोपियों को पुलिस टीम ने मुठभेड के बाद काबू करके चालक व गाङी को किया सकुशल बरामद।

गुरुग्रामः 16 जनवरी 2023 – दिनांक 15/16.01.2023 की रात को दो लडको ने एक पिकअप गाङी के चालक को बंधक बनाकर उसकी गाङी को छीनकर तावडू-नूँह की तरफ भाग गए।

इस सूचना पर निरीक्षक राहुल देव, प्रबन्धक थाना बिलासपुर, गुरुग्राम ने तत्परता से कार्यवाही करके टीम गठित की व गाङी का पीछा करके मुठभेड़ के बाद छीनी गई गाङी व उसके चालक को सकुशल बरामद करके दोनों आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की। आरोपियों की पहचान रवि शुक्ला (उम्र 22 वर्ष) व थाना प्रबन्धक को चोटें माकर भागने वाले आरोपी सन्नी (उम्र 25 वर्ष) के रुप में हुई।

इस सम्बन्ध में पीङित ने बतलाया कि दिनांक 15/16.01.2023 की रात को यह कैराना (उत्तर-प्रदेश) से सवाई माधोपुर, राजस्थान जा रहा था। समय करीब 10.45 बजे रात को जब यह नेशनल हाईवे-8 पर सिधरावली फ्लाईओवर के पास पहुंचा तो हाईवे के किनारे खङे 02 युवकों द्वारा गाङी रोकने का ईशारा करने पर इसने गाङी रोक दी जिन्होंने इसको गाङी में ही बन्धक बनाकर इसकी गाङी में सवार हो गए। इसके बाद गाड़ी को तावडू के तरफ ले गए। इस सम्बन्ध में पुलिस द्वारा थाना बिलासपुर, गुरुग्राम में धारा 186, 332, 353, 365, 379B, 384, 34 IPC के तहत अभियोग अंकित किया गया।

पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से छीनी हुई गाङी बरामद की गई है। आरोपियों को पूछताछ के लिए 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

Previous post

फरुखनगर के 2031 के मास्टर प्लान के साइड इफेक्ट ……. सोमवार को डीटीपी का 12 एकड़ में चला बुलडोजर   

Next post

सरपंच एसोसिएशन बाढड़ा ने ई-टेंरिंग के खिलाफ एसडीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, 20 जनवरी को बीडीपीओ कार्यालय पर ताला जड़ने की दी चेतावनी

You May Have Missed

error: Content is protected !!