संबंधित एरिया में बच गए निर्माण हटाने को 15 दिन की मोहलत .फतह सिंह उजाला गुरुग्राम । फर्रूखनगर मास्टर प्लान 2031 को धरातल पर उतारने की तैयारी को लेकर डीटीपीई विभाग द्वारा फरूखनगर में चिन्हित 35 अवैध कॉलोनियों को नैस्ताबून करने की तैयारी को लेकर सोमवार को डीटीपीई मनीष यादव कलज्ञान के नेतृत्व में डीटीपी विभाग की टीम द्वारा भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में डाबोदा रोड , रामजी लाल की ढ़ाणी, खेडा रोड पर काटी जा रही करीब 12 एकड में तीन कॉलोनियों में डीलर के आफिस सहित 4 दर्जन डीपीसी, आधा दर्जन दुकान, चार मकानो को पीले पंजे से गिरा दिया I तोडफोड अभियान के तहत डीलर अपने आकाओ से फोन करते रहे । लेकिन पीले पंजे के आगे किसी की सिफारिस काम नही आई । आसयाने को बचाने के महिलाओं ने खुब विरोध और मन्नत मांगी लेकिन डीटीपीई मनीष यादव पर उनका कोई असर नही हुआ I डीटीपीई मनीष यादव कलज्ञान ने बताया कि अवैध कॉलोनियों को तोडने के लिए उनका अभियान लगातार एक महीने तक जारी रहेगा । सोमवार को फर्रूखनगर में अवैध कालोनियों को तोडने व मास्टर प्लान 2031 को धरातल पर उतारने के कार्यक्रम का शुभारम्भ कर दिया गया है । उन्होने बताया कि अभियान के दौरान किसी प्रकार की सिफारिस या भेदभाव नही बरता जाएगा । डाबोद रोड पर शेष बची दुकानों , मकानों के मालिकों से 15 दिन का समय दिया गया है कि वह स्वयं अपने निर्माण को गिरा ले अन्यथा उन्हे तोड दिया जाएगा । अभियान एक महीने तक जारी रहेगा । उन्होने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि कॉलोनाईजरो के झांसे में आकर अवैध कॉलोनियो में प्लाट ना खरीदे और निर्माण भी न करे । कॉलोनाईजरों के खिलाफ मामले दर्ज कराने की प्रक्रिया भी अमल में लाई जाएगी I इस मौके पर जेई नवीन कुमार आदि टीम सदस्य मौजूद थे I Post navigation शीतकालीन अवकाश में निजी स्कूल खुले तो होगी सख्त कार्रवाई: डीसी गुरुग्राम 02 आरोपियों को पुलिस टीम ने मुठभेड के बाद किया काबू