शीतकालीन अवकाश में निजी स्कूल खुले तो होगी सख्त कार्रवाई: डीसी गुरुग्राम

-अभिभावकों की शिकायत पर आदेशों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों को किया जा रहा चिन्हित

गुरुग्राम, 16 जनवरी। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि प्रदेश में पड़ रही भीषण सर्दी और शीतलहर के अलर्ट को देखते हुए हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों (सरकारी तथा प्राइवेट) में शीतक़ालीन अवकाश 21 जनवरी, 2023 तक बढ़ा दिया है। सभी विद्यालय उक्त समय अवधि के दौरान बंद रहेंगे। दिनांक 23 जनवरी 2023 से विद्यालय पुन: खुलेंगे। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए पूर्व की भांति कक्षाओं का आयोजन जारी रहेगा।

डीसी श्री यादव ने बताया कि जिला प्रशासन को अभिभावकों के माध्यम से ऐसी शिकायतें मिल रही है कि कुछ निजी विद्यालय सरकारी आदेशों की अवेहलना कर ऑफ लाइन कक्षाए लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभिभावकों से मिल रही शिकायतों के आधार पर शिक्षा विभाग को राज्य सरकार के निर्देशों का उल्लंघन करने वाले प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए गए हैं।

You May Have Missed

error: Content is protected !!