-गुरुग्राम के अशोक विहार क्षेत्र में कृष्णा एन्कलेव में बनाई है सड़क -निर्माण एजेंसी, ठेकेदारों को गुणवत्ता पर ध्यान देने को कहा गुरुग्राम। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने रविवार को अशोक विहार क्षेत्र स्थित कृष्णा एन्कलेव में सड़क का उद्घाटन किया। विशेष बात यह है कि इस सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ विधायक ने गत सप्ताह ही किया था। एक सप्ताह में यह सड़क बनकर तैयार हो गई है। विधायक सुधीर ङ्क्षसगला ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी काम को करने के लिए सही और नेक नीयत की जरूरत होती है। काम छोटा हो या बड़ा, यह मायने नहीं रखता। उन्होंने कहा कि ठंड के बावजूद विकास के कार्यों में किसी भी तरह से रुकावट नहीं आने दी गई है। जो काम शुरू किये गये, वे या तो पूरे हो चुके हैं या फिर काम जारी है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम के हर उस क्षेत्र में लंबित और नये कार्यों को पूरा करवाया जा रहा है, जहां पर लोगों को दिक्कत महसूस हो रही थी। वे लगातार इन कार्यों की मॉनिटरिंग भी करते रहते हैं। उन्होंने निर्माण ठेकेदारों को एक बार फिर से चेताया कि निर्माण के दौरान निर्माण सामग्री की गुणवत्ता में किसी तरह की कमी ना हो। उन्होंने जनता से भी जागरुक होने की बात कही। कहीं से भी कोई गड़बड़ी लगे तो तुरंत उन्हें सूचित कर सकते हैं। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का गुरुग्राम से विशेष लगाव है। वे यहां पर विकास के हर काम को गति देते हैं। यहां उनका जब भी दौरा होता है, वे गुरुग्राम को कोई ना कोई सोगात जरूर देकर जाते हैं। सड़क के उद्धाटन के दौरान विधायक सुधीर सिंगला ने सोसाइटी के प्रांगण में बच्चों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में पूर्व डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया, कृष्णा एंकलेव ये कालीदास अरोड़ा, राकेश गोयल, संजय राजपाल, अतीश अग्रवाल, पवन कुमार, डीके शर्मा, शशी कुमार, संजय पाल, दिनेश करमाकर, नितिन, आयुष सुलतानिया, कुलबीर दलाल, संतोष चौबे, नीरज, राम सज्जन सिंह, अजीत भारद्वाज, जुगल रैना, बलविंदर, धर्मपाल, शिवकांत शर्मा, बीएल रैना, विशाल राय, राजेश कांतिवाल व अन्य गणमान्य मौजूद रहे। Post navigation विधायक ने किया एक आवाज के तीसरे रक्तदान शिविर का शुभारंभ फल नहीं तो गहरी छाया देने वाले पुराने पेड़ की तरह होते हैं बुजुर्ग: विकास कुमार