-युवाओं की टीम ने जोश के साथ किया रक्तदान -सेक्टर-15 सामुदायिक केंद्र में लगाया गया शिविर गुरुग्राम। एक आवाज संस्था की ओर से रविवार को तीसरा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ विधायक सुधीर सिंगला ने किया। शिविर में रक्तदान के लिए युवाओं में जोश देखने को मिला। विधायक सुधीर सिंगला ने सामाजिक कार्यों के लिए एक आवाज की टीम विकास गुप्ता, आशीष गुप्ता, सुमित कपूर, प्रदीप गुप्ता, प्रिंस, लुभावन, जॉनी बंसल और निशान्त अहलावत व अन्य को बधाई दी। भविष्य में भी ऐसे आयोजन करते रहने के भी प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में सामाजिक संस्थाएं सामाजिक कार्यों को लेकर सदा आगे रहती हैं। रक्त की हर पल जरूरत रहती है। उन्हें खुशी है कि गुरुग्राम में रक्तदाता समय-समय पर रक्त की पूर्ति करते रहते हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि रक्तदान करने में सदा आगे रहें। रक्तदान करके हम दूसरों के लिए भी प्रेरित स्रोत बनते हैं। समाज को हम संदेश देते हैं कि ऐसे सामाजिक कार्य के लिए हर किसी को आगे आना चाहिए। विधायक ने एक आवाज की पूरी टीम को प्रेरित करते हुए कहा कि इस तरह के नेक कार्यों को सदा गति देते रहें। समाज में ऐसी संस्थाओं की जरूरत है। इस अवसर पर भूषण सेतिया, डाक्टर चित्रा पाहवा, मनदीप किशोर गोयल, अशोक कुमार गुप्ता, अमित गोयल, सुरेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, अजय जैन, बीएल अग्रवाल, राघव शर्मा, वेद नागर, प्रदीप दायमा, केपी रोहिल्ला, सुरेश मंगला, शशि देशवाल, अनिता छिल्लर, दीपचंद,अन्य गणमान्य मौजूद रहे। Post navigation निगम चुनाव की आहट ……….राजनीति में गर्माहट विधायक सुधीर सिंगला ने सड़क का एक सप्ताह पूर्व किया शिलान्यास, अब किया उद्घाटन