संजीव बल्हारा, ACP सदर, गुरुग्राम की अध्यक्षता में पुलिस पब्लिक पीस कॉर्डिनेशन मीटिंग का आयोजन

गुरुग्राम: 12 जनवरी 2023 – श्री संजीव बल्हारा, सहायक पुलिस आयुक्त सदर, गुरुग्राम की अध्यक्षता में आज दिनाँक 12.01.2023 को थाना बादशाहपुर, गुरुग्राम के एरिया में प्रभावशाली व मौजिज व्यक्तियों के साथ पुलिस पब्लिक पीस कमेटी की कॉर्डिनेशन मीटिंग करके अपराधों की रोकथाम, अपराधों का मूल्यांकन करके उनके निवारण/रोकथाम, अपराधियों की पहचान, आसपास में पनपने वाले अपराध व आपराधिक तत्वों तथा शहर में यातायात संचालन, कानून व्यवस्था एवंम शान्ति बनाए रखने के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करके हुए निम्नलिखित विषयों पर चर्चा करते हुए उचित दिशा निर्देश दिए गए:-

इस मीटिंग में हाजिर सभी लोगों के साथ अपने विचार सांझा करते हुए श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त सदर महोदय ने किरायेदारों की वेरिफिकेशन करने के बारे से सुझाव दिए।

मीटिंग में बताया एरिया में अवैध नशीले पदार्थ रखने/बेचने वाले व्यक्तियों की जानकारी रखने व उनकी सूचना पुलिस को देने के बारे में बताया गया।

मीटिंग मे बताया एरिया के आसपास कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन पर संदेह होने पर तथा कोई भी चोरी होने की सूचना बिना किसी देरी के तुरंत पुलिस को अवश्य दे, ताकि वाहन को आरोपी सहित समय रहते ही काबू किया जा सके, इस बारे में सुनिश्चित करने बारे कहा गया।

मिटिंग में पुलिस व पदाधिकारियों/मौजीज व्यक्तियों को आमजन/लोगों के साथ तालमेल बनाकर आसपास के संदिग्ध व्यक्तियों व गतिविधियों पर नजर रखने के दिशा-निर्देश दिए गए।

श्री संजीव बल्हारा, सहायक पुलिस आयुक्त सदर, गुरुग्राम द्वारा मीटिंग में हाजिर सभी मौजिज व प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ अपने विचार सांझा करते हुए गुरुग्राम पुलिस द्वारा शुरू की गई स्मार्ट ई-बीट, प्रणाली, मोटरसाईकिल राइडर्स तथा हेल्पलाइन नंबर 112 के बारे मे बताया गया।

इस अवसर पर इंस्पेक्टर मैदान SHO बादशाहपुर, SI उमेश प्रभारी SPR पुलिस चौकी व आसपास के गांव व एरिया के मौजीज आदमी उपस्थित थे।

Previous post

<strong>गृह मंत्री अनिल विज ने बिहार के शिक्षा मंत्री द्वारा रामचरितमानस पर दिए विवादित बयान पर कसा तंज, कहा “जो नहीं राम का, वो नहीं किसी काम का”</strong>

Next post

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने हृदय रोग विशेषज्ञ रविंद्र गुप्ता के साथ मारपीट मामले में पुलिस अधिकारियों को ठोस कार्रवाई के दिए सख्त निर्देश

You May Have Missed

error: Content is protected !!