-स्वामी भक्ति स्वरूपानंद के नाम से बना गौ परिक्रमा मार्ग

संघ के प्रांत सह संघचालक प्रताप सिंह एवं गौ सेवा आयोग के वाइस चेयरमैन पूरन यादव रहे मौजूद

गुरुग्राम, 11 जनवरी। स्वामी भक्ति स्वरूपानंद जी महाराज की 10वीं पुण्य तिथि पर बुधवार को कार्टरपुरी स्थित कामधेनु गौशाला में बनाए गए नए गौ परिक्रमा मार्ग का शुभारंभ किया गया और इस मौके पहली बार 3 हजार गौवंश ने परिक्रमा की। परिक्रमा करती गौमाता की आरती सैंकड़ों गौभक्तों द्वारा की गई। किसी भी गौशाला में गौ परिक्रमा का यह कार्यक्रम पहली बार हुआ और ऐसा दृश्य पहली बार किसी गौशाला में देखा गया, जब एक साथ बड़ी संख्या में एक साथ गौवंदन किया गया। गौ परिक्रमा मार्ग का शुभारंभ संघ के प्रांत सह संघचालक एवं वरिष्ठ समाजसेवी प्रताप सिंह एवं गौ सेवा आयोग के वाइस चेयरमैन पूरन यादव लोहचब ने किया।

गौ सेवा आयोग के वाइस चेयरमैन पूरन यादव ने बताया कि गौ परिक्रमा के लिए गौशाला में नया परिक्रमा मार्ग बनाया गया है, जिसका नाम परम गौभक्त स्वामी भक्ति स्वरूपानंद के नाम पर रखा गया है। उन्होंने बताया कि नियमित रूप से रोजाना गौशाला का पूरा गौवंश परिक्रमा करेगा। आज सबसे पहले साढ़े 8 बजे पूज्य स्वामी जी का वंदन पूजन किया गया। इसके बाद 10 बजे संगीतमय सुंदरकांड किया गया और सवा 12 बजे गौ परिक्रमा मार्ग का उद्घाटन और गौ परिक्रमा हुई। पूरन यादव ने बताया कि स्वामी जी द्वारा शुरू किए गए प्रकल्प ‘‘एक रोटी एक रुपया अभियान’’ के तहत गुरुग्राम से 150 मन रोटी रोजाना एकत्रित कर विभिन्न गौशालाओं में भेजी जा रही है। यादव के अनुसार गौसेवा और मानव सेवा के लिए जीवन देने वाले स्वामी भक्ति स्वरूपानंद और सुब्रमण्यम जी महाराज की पुण्यतिथि पर जो गौ परिक्रमा शुरू हो रही है, वह अपने प्रकार का पहला प्रकल्प है। इसमें रोजाना लगभग 2 हजार से अधिक गौमाता गौशाला में बनाए गए विशेष मार्ग पर परिक्रमा करेंगी।

गौ सेवा आयोग के वाइस चेयरमैन ने बताया कि जब सभी गौवंश परिक्रमा कर रहा होगा तो गौशाला में आने वाले गौभक्त उनकी आरती करेंगे। जो एक अनुपम दृश्य होगा। पूरन यादव के अनुसार इस तरह के आयोजनों से लोगों में हमारी संस्कृति की प्रतीक गौमाता के प्रति लगाव बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य ज्यादा से लोगों को गौमाता, पंचगव्य और भारतीय संस्कृति को समझना है। श्री यादव के मुताबिक आज से सुंदरकांड भी शुरू किया गया है जो लगातार होता रहेगा। गौभक्ति के साथ साथ भक्त सुंदरकांड सुनने का पुण्य अर्जित कर सकेंगे जिससे अपने धर्म के प्रति लोगों में अटूट आस्था बनेगी। उन्होंने बताया कि आज के इस पावन अवसर पर भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस मौके पर माननीय प्रताप जी, माननीय जगदीश जी, गुरूजी प्रभाती लाल जी संगेल, सत्यनारायण शर्मा, ब्रह्म प्रकाश यादव, राज कुमार राव, राज चौहान, चेतन शर्मा, बलजीत यादव , हीरालाल, भरत यादव, राम सज्जन, अजय भट्ट व माता जी गीता देवी सिग्नेचर ग्लोबल बिल्डर परिवार उपस्थित रहा।

error: Content is protected !!