-पीपीपी डाटा को अपडेट करने के लिए जिला, खण्ड व गांव स्तर पर लगाए जाएंगे विशेष कैंप : एडीसी
25 जनवरी तक पीपीपी से संबंधित समस्याओं का समाधान करने का है लक्ष्य
राशन कार्ड कट गया है तो डायल करें टोल फ्री नंबर 18001802087 और 1967

गुरुग्राम 11 जनवरी। गुरुग्राम के अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में दर्ज परिवारों के विवरणों को अपडेट करने के लिए जिला, खण्ड व गांव स्तर पर विशेष कैंप लगाकर डाटा अपडेट किया जा रहा है। इसके अलावा विकास सदन स्थित अंत्योदय भवन में भी विशेष काउंटर की व्यवस्था की गयी है, जहां पर नागरिक सरलता से पीपीपी डाटा को अपडेट करवा सकेंगे। एडीसी श्री मीणा आज पीपीपी से जुड़े विषयों को लेकर विकास सदन स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे।

एडीसी श्री मीणा ने प्रेस वार्ता में मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की ओर से परिवार पहचान पत्र से संबंधित डाटा अपडेट करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। सरकार से मिले निर्देशों के तहत पीपीपी में डाटा के अपडेशन के कार्य में तेजी लाकर सभी समस्याओं का समाधान 25 जनवरी तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है । पीपीपी में जन्म तिथि, आय, शैक्षणिक योग्यता, व्यवसाय सहित विभिन्न कॉलम अपडेट किए जाने का प्रावधान किया गया है। परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। सरकार की ओर से पहली बार इस प्रकार का नया प्रयोग किया गया है, जिससे अब लोगों को सभी सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ घर बैठे आसानी से मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यह सकारात्मक पहलू है कि आज नागरिक सरकार की नई पहलों का हिस्सा बन रहे हैं और जागरूक हो रहे हैं।

-राशन कार्ड कटने के कारणों के बारे में बताने पर शिकायतकर्ता हो रहे संतुष्ट

एडीसी श्री मीणा ने मीडिया के माध्यम से राशन कार्ड कटने के कारणों को स्पष्ट करते हुए कहा कि परिवार पहचान पत्र में ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय एक लाख अस्सी हजार से ज्यादा है, जिनका वार्षिक बिजली नौ हजार से अधिक है। ऐसा व्यक्ति जो पिछले तीन वर्षों से आयकर रिटर्न भर रहा है। ऐसे किसान जिन्होंने मेरी फसल मेरी ब्यौरा के माध्यम से एक वर्ष में चार लाख से अधिक की फसल बिक्री की है। इसके अतिरिक्त ऐसे प्राइवेट कर्मचारी जिनकी वार्षिक आय एक लाख अस्सी हजार से अधिक है। उन्हें बीपीएल सूची से बाहर रखा गया है।

एडीसी श्री मीणा ने कहा कि जिला में जो लोग बीपीएल सूची से बाहर हुए है। उनमें से 65 प्रतिशत लोग नए नियमों से सहमत है। वहीं बाकी बचे 35 प्रतिशत लोगों की शिकायतों का “मेरा परिवार पोर्टल” के माध्यम से निवारण किया जा रहा है।

-25 जनवरी तक ठीक की जाएगी पीपीपी से जुड़ी त्रुटियां

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि गुरुग्राम जिला में अभी तक कुल 3500 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। जिनमें 1500 शिकायत ऑफलाइन व 2000 शिकायतें ऑनलाइन माध्यम से मिली है। उन्होंने कहा कि जिला में पीपीपी से जुड़ी त्रुटियों को दूर करने के लिए 20 ऑपरेटर्स की टीम काम कर रही है। जिनकी जोनल मैनेजर व डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के माध्यम से मोनिटरिंग की जा रही है। इसके अतिरिक्त वे स्वयं भी सभी शिकायतों के निवारण की प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए हैं। सभी त्रुटियों को 25 जनवरी से पहले ठीक किया जाएगा। उसके बाद भी यदि किसी बीपीएल परिवार की शिकायत का निवारण होने तक उनको मिलने वाला राशन मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति जिनकी पीपीपी बनने के समय आय अधिक थी लेकिन वर्तमान में उनकी आय एक लाख रुपये अस्सी हजार से कम है, वे भी अपनी आय को अपडेट करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की शिकायतों का वे स्वयं मौका निरीक्षण करेंगे।

राशन कार्ड कट गया है तो डायल करें टोल फ्री नंबर 18001802087 और 1967

एडीसी ने बताया कि यदि किसी परिवार का राशन कार्ड पीपीपी में डाटा अपडेशन के दौरान  कट गया है, तो ऐसे नागरिक 18001802087 और 1967 टोल फ्री नंबरों पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं, उनकी शिकायतों पर वेरिफिकेशन करवाकर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम जिला वासियों की सुविधा के लिए नागरिक संसाधन सूचना विभाग ने खंड और शहरी स्तर पर कार्यालय स्थापित किए हैं। परिवार पहचान पत्र से संबंधित किसी भी कार्य के लिए ज़िला वासी अपने क्षेत्र के ज़ोनल मनेजर से सम्पर्क कर सकते हैं ।

ज़ोनल मैनेजर की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि गुरुग्रामवासी परिवार पहचान पत्र से जुड़ी किसी भी प्रकार की त्रुटियों को दूर करवाने के लिए निम्नलिखित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। नगर निगम गुरुग्राम के ज़ोन वन के गांव दौलताबाद, धनकोट, हरसरू, खेड़की माजरा, खेड़की मोहम्मदहेड़ी सहित वार्ड 10 से 16 व वार्ड 20 से 24 में रहने वाले लोग ज़ोनल मैनेजर राजकुमार के मोबाइल 9958017261, जोन दो में पड़ने वाले गांव बाबूपुर, बजघेड़ा, धरमपुर सहित वार्ड 01 से 09 व वार्ड 17 से 19 में रहने वाले लोग जोनल मैनेजर अनिल कुमार के मोबाइल 7303999291, जोन तीन के वार्ड 28 से 35 के लोग जोनल मैनेजर ललित के मोबाइल नम्बर 8920021252 पर संपर्क कर सकते हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि मानेसर निगम क्षेत्र के लिए जोनल मैनेजर नवीन के मोबाइल 9991207497, सोहना नगर परिषद क्षेत्र के लिए जोनल मैनेजर रितिक भारद्वाज मोबाइल 9992757071, पटौदी नगर परिषद के लिए मोहित मोबाइल 8053065616, फरुखनगर नगर पालिका के लिए नागेश मोबाइल 8607610537, हेलीमंडी नगर परिषद के लिए रोहित चौहान के मोबाइल 7082822858, गुरुग्राम ब्लॉक के लिए जोनल मैनेजर टेकचंद मोबाइल 9818306161, पटौदी ब्लॉक के लिए संदीप कुमार मोबाइल 9671306060, फर्रुखनगर ब्लॉक के लिए सचिन कुमार मोबाइल 9812562719 व सोहना ब्लॉक परवीन राघव के मोबाइल नंबर 8813949434 सहित अन्य किसी जानकारी के लिए विभाग की ईमेल [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

इस सम्बन्ध में किसी समस्या या शिकायत के निवारण हेतू http://grievance.edisha.gov.in पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

error: Content is protected !!