चरखी दादरी जयवीर फौगाट

09 जनवरी, – बाढड़ा एसएचओ कप्तान सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने गांव लाड पुलिस नाके पर बाढड़ा में फायरिंग करने के मामले में शामिल चार बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। बदमाश कार में सवार होकर राजस्थान भागने की फिराक में थे लेकिन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार सहित उन्हें दबोच लिया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों से दो अवैध पिस्तौल व चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए है। उन्हें न्यायालय में पेश कर चार पांच दिन के रिमांड पर लिया है।

उल्लेखनीय है कि 23 दिसंबर को बाढड़ा में डाकघर के समीप काकड़ौली निवासी महिला बीडीसी के पति विकास उर्फ पडवा पर फायरिंग कर घायल कर दिया था जिसका रोहतक पीजीआई में उपचार चल रहा है। घटना के बाद से पुलिस टीमें उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रही थी लेकिन वे हाथ नहीं आए थे। बीती रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि फायरिंग मामले में शामिल चार बदमाश राजस्थान भागने की फिराक में है। बाढड़ा एसएचओ कप्तान सिंह की अगुवाई में एएस आई विशाल, जगजीत, विनोद मान की पुलिस टीम गांव लाड पुलिस नाके पर पहुंची। जिसके बाद एक कार वहां पहुंची जिसके चारा बदमाश सवार थे। पुलिस टीम ने चारों को दबोच लिया। बाद में उनकी तलाशी ली तो उनके पास दो अवैध पिस्तौल व चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने चारों को न्यायालय में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है। आपको यहां ये भी बता दे कि पकड़े गए बदमाशों पर आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान चंद्रभान, महेश, आशीष व सुरेंद्र के रुप में हुई है।  

तीन टीमें लगातार कर रही थी प्रयास: एसएचओ

बाढड़ा थाना प्रभारी कप्तान सिंह ने बताया कि 23 दिसंबर के बाद से ही बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस की तीन टीमे जुटी हुई थी। लेकिन अभी तक वे हाथ नहीं आए थे लेकिन बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर उन्हें दबोच लिया। उन्होंने बताया कि वे विकास उर्फ पडवा पर उन्होंने रंजिशन फायरिंग की थी जिसके बाद बाढड़ा थाना पुलिस टीम ने छह नामजद व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। एसएचओ ने बताया कि पकड़े गए चारों बदमाशों को पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है रिमांड के दौरान उनसे गहना से पूछताछ की जाएगी।

error: Content is protected !!