प्रतिभागियों ने दी शानदार प्रस्तुति भिवानी जिला के कलाकार प्रतियोगिता में छाए रहें कार्यक्रम 9 घन्टे तक चला श्रोता बैठें रहे व कलाकारों की हौशला बढाई के लिए तालिया बजाते रहेहांसी से लोगों की मांग एक ओर गाना सुनाया जाए मगर कोहरा के कारण विराम लगाया हांसी l मनमोहन शर्मा सामाजिक संस्था लोकहित मंच द्वारा टैलेंट हंट सीजन 2 के ग्रैंड फाइनल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हरियाणा , दिल्ली , नेपाल के अलावा अन्य प्रान्तों से कलाकारों ने हिस्सा लिया । ठण्ड के बाबजूद दर्शक 9 घन्टें से ज्यादा अनुशासन में सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखा । देश – विदेशों में हरियाणावी संस्कृतिक का बढ़ावा देने वाले कलाकार सुरेन्द्र रोमियों , सोनिका सिंह , विश्व चौधरी , मुस्कान यादव व अरमान अहलावत व सुप्रसिद्ध गायक सुभाष फौजी व प्रहलाद फागणा आदि ने गीत सुनाए स्थानीय पंचायती रामलीला ग्राउंड मे आयोजित भव्य कार्यक्रम मे प्रतिभावान बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हिसार विभाग संघचालक कमल सर्राफ के सान्निध्य मे आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री के पूर्व मे मीडिया सलाहकार रहे राजीव जैन उपस्थित रहे। जबकि अति विशिष्ट अतिथि के रूप मे हांसी के उपमंडलाधिकारी डॉ. जितेन्द्र अहलावत, डी.एस.पी राज सिंह, हांसी के तहसीलदार डॉ. अनिल बिढान, समाजसेवी हर्ष छिक्कारा, सुप्रसिद्ध संगीत निर्देशक विनोद गोल्डी, सुभाष फौजी एवं प्रहलाद फागणा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध कलाकार सुरेन्द्र रौमियो, विश्वजीत चौधरी, सोनिया सिंह, मुस्कान यादव, अरमान अहलावत ने निर्णायक मंडल की भूमिका अदा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट धर्मवीर रतेरिया ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजीव जैन, उपमंडलाधिकारी डॉ. जितेन्द्र अहलावत एवं तहसीलदार डॉ. अनिल बिढान ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था द्वारा समय समय पर समाज सेवा के जो कार्य किए जाते हो अपने आप मे प्ररेणा दायक हैं। टैलेंट हंट के माध्यम से प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का कार्य जो कार्य यह संस्था कर रही है उसके लिए संस्था के सभी सदस्य बधाई के पात्र है। उन्होंने प्रतियोगिता मे भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को उनके सुनहरे भविष्य के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट धर्मवीर रतेरिया ने आए हुए सभी अतिथियों, कलाकारों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सिंगिंग मे सिमरन ने प्रथम, स्वाति नंदा ने द्वितीय एवं संजय ने तृतीय स्थान वहीं डांसिंग मे तुषार माथुर ने प्रथम, शिवा ने द्वितीय व गौरी तंवर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार, ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक संगीत के क्षेत्र मे विशेष योगदान हेतु सुप्रसिद्ध कलाकार नवीन कौशिक को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध कलाकार विश्वजीत चौधरी एवं नवीन नारू ने प्रतिभावान बच्चों को अपने आने वाली एल्बम में शामिल करने की घोषणा की। कार्यक्रम में संस्था के महासचिव मनमोहन तायल, सुशील गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक नवीन नारू, मनोज जैन एडवोकेट, विपिन बाबा, सुनील दुहन, राजकुमार वर्मा, पुनीत गौड़, नरेन्द्र भयाणा भाई जी, डॉ. अंकित मितल, बौना सिंह यादव, दिनेश शर्मा, अशोक सैनी, गौरव भारतीय, बलराम शर्मा, आशीष गोयल, तनुज खुराना, डॉ. ईश्वर बडाला, सोनू सुधीर, भूपेंद्र नेगी, सुमित बंसल, इंद्रजीत खुराना सहित स्टाफ सेलेक्सन कमीशन के सदस्य सचिन जैन, प्रविंद लोहान, प्रवीण बंसल, अशोक कनौजिया, कृष्ण यादव, राम अवतार सिंह, बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप गौतम, वाईस चेयरमैन अनिल बंसल, संजय सिंगला, पार्षद अजय सैनी एवं रमेश सिसोदिया, हरीश मितल, प्रवीण जांगड़ा, रामनिवास शर्मा, रामनिवास लोहान, राधेश्याम सैनी, मांगेराम शर्मा, उमेद सोनी, कैलाश मंडावरिया, सर्वेश सैनी, प्यारे लाल सैनी, जगदीश धमीजा, अनिल खट्टर, कमल किशोर शास्त्री रामअवतार सहित सैकड़ों की संख्या मे लोगो ने भाग लिया। मंच संचालन नवीन नारू व मनमोहन तायल ने संयुक्त रूप से किया Post navigation दूरदर्शन हिसार बचाओ संघर्ष समिति का धरना दूसरे दिन भी जारी हिसार दूरदर्शन केंद्र स्थानांतरण मामला: बार एसोसिएशन ने दिया समर्थन, हड़ताल की चेतावनी दी