वारदात में प्रयोग 02 मोटरसाईकिल, 06 डंडे, पहने हुए कपड़े व मास्क बरामद। गुरुग्रामः 06 जनवरी 2023 – दिनांक 31.12.2022 को समय करीब 02:45 PM बजे जलविहार कॉलोनी सैक्टर-46, गुरुग्राम में एक बर्तनों की दुकान बैठे व्यक्तियों पर 3/4 मोटरसाईकिल व स्कूटी पर सवार 7/8 नौजवान लङकें मुंह पर कपङा बान्धकर आए और अपने हाथों में लिए हुए डण्डों से व लात-घुसों से मारपीट करते हुए जानलेवा हमला किया था। इस वारदात में लगी चोटों के कारण दिनांक 01.01.2023 को सोनू (उम्र 28 वर्ष) नाम के लङके की सैक्टर-46 में स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ईलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में उप-निरीक्षक गुणपाल, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-40, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए वारदात को अन्जाम देने वाले 05 आरोपियों को दिनांक 02.01.2023 को कस्बा सोहना से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस थाना सैक्टर-50, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने आगामी कार्यवाही करते हुए दिनांक 03.01.2023 को छटे आरोपी मंजीत नायक को तथा दिनांक 05.01.2023 को 7वें आरोपी हिमांशु उर्फ हर्ष को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में मृतक के साथ पुराने झगड़े की रंजिश रखते हुए उपरोक्त अभियोग की वारदात को अन्जाम देने का खुलाशा किया था। इस हत्याकांड को अंजाम देने में प्रयोग की गई 02 मोटरसाईकिलें, 06 डण्डे, वारदात के समय पहने हुए कपड़े व मॉस्क आरोपियों के कब्जा से बरामद किया गया है। अभियोग अनुसंधानाधीन है। Post navigation धोखाधङी से सरकारी जमीन को बेचने के मामले में 01 गिरफ्तार, कब्जा से 05 लाख रुपयों की नगदी बरामद प्रबंध निदेशक अमित खत्री ने स्काडा का निरीक्षण किया