गुरुग्राम, 01 जनवरी – प्रदेश सरकार ने नए वर्ष के पहले ही दिन चार वरिष्ठ आईएएस अधिकारी का तबादला कर अन्य विभागों में भेज दिया है। जिसमें प्रदेश सरकार ने गुरुद्वारा नगर निगम आयुक्त को भी बदल दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार ने रविवार देर शाम नववर्ष के पहले ही दिन चार वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को इधर-उधर कर दिया है जिन में गुड़गांव नगर निगम के आयुक्त मुकेश कुमार आहूजा को भी बदल दिया गया है उनके स्थान पर फूलचंद मीणा को नगर निगम गुरुग्राम का आयुक्त लगाया गया है। फूलचंद मीणा अब प्रबंध निदेशक दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के पद पर सुशोभित हैं। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में श्री फूलचंद मीणा ने अगस्त 2021 में पदभार ग्रहण किया।राजस्थान के सीकर जिले में जन्मे श्री फूलचंद मीणा ने 1998 में दिल्ली के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बी ई इलेक्टिकल की डिग्री प्राप्त करने के बाद वर्ष 1999 से 2003 तक भारतीय रेलवे में सेवाएं दी। वर्ष 2003 में आईपीएस के रूप में इनकी नियुक्ति हुई और ट्रेनिंग के दौरान ही वर्ष 2004 में आईएएस में नियुक्ति हो गई।आप वर्ष 2005 में रोहतक में सहायक आयुक्त अंडर ट्रेनिंगवर्ष 2006 में एसडीएम नारनौलवर्ष 2007 में अतिरिक्त उपायुक्त रोहतक 2009 में जिला उपायुक्त रोहतकवर्ष 2011 में जिला उपायुक्त गुरुग्राम बने।वर्ष 2013 में नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त बनेहरियाणा भवन के रेजिडेंट कमिश्नर, जनसंपर्क विभाग के महानिदेशक, केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार द्वारा दिए गए अनेकों दायित्व को निभाते हुए अब प्रबंध निदेशक दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के पद पर सुशोभित हैं। Post navigation 2023 के स्वागत में कामकाजी महिला आवास में हुआ हवन हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने अधिकारियों के साथ की बैठक