गुरुग्राम में लगाया गया चिकित्सा जांच शिविर व टीबी स्क्रीनिंग शिविर

गुरुग्राम। रेडक्रॉस सोसाइटी गुरुग्राम एवं मानवता स्वास्थ्य शिक्षा फाउंडेशन के सहयोग से उपायुक्त गुरुग्राम निशांत कुमार यादव के दिशा-निर्देशन एवं रेडक्रॉस सोसायटी सचिव विकास कुमार के मार्गदर्शन में निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर एवं टीबी प्रोजेक्ट के अंतर्गत टीबी स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया। 

इस शिविर का शुभारंभ समाजसेवी मुख्य अतिथि सुषमा शर्मा कोषाध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी हरियाणा एवं सचिव विकास कुमार द्वारा किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी मानवता की सेवा का सच्चा और अच्छा माध्यम है। युद्ध के दौरान घायलों की सेवा के लिए गठित की गई रेडक्रॉस अब समाज के हर वर्ग को हर तरह से अपना सहयोग दे रही है। सेवा के मायने बदले नहीं बल्कि सेवा का दायरा और बड़ा हो चुका है। 

इस जांच शिविर में लगभग टीबी स्क्रीनिंग व सामान्य जांच के 200, एचआईवी टेस्ट 50, आंखों के 67 और आयुष विभाग के लिए 113 लोगों को सेवाएं प्रदान की गई महिला मरीजों को सेनेटरी नैपकिन भी बांटे गए।

 मानवता स्वास्थ्य शिक्षा फाउंडेशन की चेयरपर्सन ललिता वर्मा, पंकज रोहिल्ला, बलबीर सिंह, दीपक गुप्ता कविता सरकार एमडी,अशोक गोयल सलाहकार, तिषा, तान्या एक उड़ान संस्था से कल्याणी सचान एवं समाजसेवी पैरा एथलीट देवऋषि सचान ने अपना विशेष योगदान दिया।

सिविल अस्पताल गुरुग्राम से एस एम ओ एंड चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर अरुण, आईसीटीसी सेंटर से सीनियर काउंसलर शिखा गर्ग, एआरटी काउंसलर अमित कुमार एवं टीबी विभाग की टीम से डॉ. कुलदीप अहलावत, अंकिता, सुरेंद्र दहिया व सीके बिरला अस्पताल से डॉक्टर  नवीन, आजाद, ममता, पायल व आयुष विभाग से बजघेरा से डॉक्टर निर्मल, डॉक्टर मोनिका, संतोष, विकास तथा सेंटर फॉर साइट से अभिषेक, देवेंद्र का विशेष योगदान मिला। एम3एम से पिंकेश गर्ग, सोमेश शर्मा, राजेश की भी भूमिका रही। 

रेडक्रॉस सोसायटी गुरुग्राम से जिला प्रशिक्षण अधिकारी जतिन कौशिक, अतुल पराशर, श्यामा राजपूत, कविता सरकार, अजय एवं टीआई प्रोजेक्ट रेडक्रॉस से डॉ. मनोज कुमार वर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर रजनी कटारिया, अनीता, रोहितास शर्मा, सुषमा रानी, विनीता पीटर, मंजू शर्मा, नितेश आदि का विशेष सहयोग मिला।

error: Content is protected !!