गुरुग्राम: 26 दिसम्बर 2022 – दिनांक 19.10.2022 को पुलिस थाना साईबर पूर्व गुरुग्राम में एक 70 वर्षीय एक बुजुर्ग ने एक्स शिकायत इनके HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से 03 ट्रांजेक्शन करके कुल 161735 रुपए निकाल लेने के सम्बन्ध में दी गई। जिस पर सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।

पुलिस थाना साईबर पूर्व, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए इस अभियोग में फर्जी तरीके से ट्रांजेक्शन करने वाले 06 आरोपियों को दिनांक 24.12.2022 को महरौली-गुरुग्राम रोड, गुरुग्राम स्थित एक होटल से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान संदीप सैनी, सुहेल, मुकेश, सुनील सैनी, प्रीतम व सुशील के रूप में हुई।

आरोपियों से प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इन्होंने HDFC बैंक की वेबसाइट से मिलती-जुलती फर्जी वेबसाइट बनाई हुई है और ये HDFC क्रेडिट धारकों को टारगेट करते हुए उन्हें बोनस पॉइंट रिडीम कराने के लिए एक लिंक भेजते है और उस लिंक पर क्लिक करके जब कार्ड धारक अपने कार्ड की डिटेल उसमें डालता है तो ये वेबसाईट के बैकएंड पे उसकी सारी डिटेल प्राप्त कर लेते है और उनके क्रेडिट कार्ड से रुपए ट्रांसफर कर लेते है और एटीएम से नगद निकाल लेते है।

आरोपियों से पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि ये आरोपी 3 स्टार व 5 स्टार होटल में कमरे बुक कराते है और वहां बैठकर उपरोक्त प्रकार से ठगी की वारदातों को अंजाम देते है। पुलिस टीम द्वारा इनके कब्जा से कुल 10 मोबाईल फोन व 01 टैबलेट भी बरामद किया है। इससे पहले पुलिस टीम द्वारा इस मामले में 03 आरोपियों को काबू किया गया था।

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके 03 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया है। जिनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है अभियोग अनुसन्धानाधीन है।

error: Content is protected !!