गुरुग्राम: 21 दिसम्बर 2022 – माह फरवरी 2022 में चिंटल सोसाइटी के एक टावर में कुछ हिस्सा गिर गया था जिस मामले में थाना बजघेड़ा में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले की तफ्तीश ACP उद्योग गुरुग्राम की अगुवाई में गठित SIT द्वारा की जा रही थी। इस केस में आज दिनांक 21.12.2022 को अमित ऑस्टिन नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। यह आरोपी मनीष स्विच गियर एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी का प्रोपराइटर है। इसी कंपनी द्वारा ही उस टावर के एक फ्लैट में टाइलिंग का कार्य बिना सुरक्षा पैमाने (Safety measures) के किया जा रहा था। Post navigation गुरुग्राम विश्वविद्यालय में इंस्टीटूशन इनोवेशन काउंसिल की पहली बैठक का आयोजन सुशासन दिवस के अवसर पर आयुष्मान(चिरायु) भारत योजना के पात्र लाभार्थियों को वितरित किए जाएंगे चिरायु कार्ड