चरखी दादरी जयवीर फौगाट, 20 दिसंबर, – बकाया बिजली ट्यूबवैल कनेक्शन की मांग को लेकर भाकियू के पदाधिकारियों ने मंगलवार को बाढड़ा स्थित चौधरी छोटूराम किसान भवन में बैठक आयोजित कर विचार-विमर्श किया। उसके बाद भाकियू सदस्य जिला महासचिव हरपाल भांडवा की अगुवाई में प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने किसानों को बिजली कनेक्शन देने की मांग को लेकर बिजली मंत्री के नाम एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने पहुंचे लोगों ने बताया कि बाढड़ा क्षेत्र के लोग केवल कृषि कार्यों पर आधारित हैं। सिंचाई के लिए किसान केवल ट्यूबवैल पर आधारि हैं। बाढड़ा क्षेत्र को डॉर्क जोन घोषित कर रखा है लेकिन यहां सिंचाई के लिए कोई विकल्प मौजूद नहीं होने के कारण किसानों की स्थिति दिन-प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है। इसलिए किसानों को बकाया बिजली कनेक्शन दिए जाए ताकि किसान अपने खेतों में फसलों की सिंचाई कर परिवार का भरण-पोषण कर सके। उन्होंने कहा कि किसानों को सोलर कनेक्शन दिए जा रहे हैं लेकिन क्षेत्र के किसानों के लिए यह पर्याप्त नहीं क्योंकि सर्दी के मौसम में सोलर कनेक्शन कारगर नहीं हैं। उन्होंने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से बिजली मंत्री से मांग की है कि शीघ्र किसानों को बकाया बिजली ट्यूबवेल दिए जाए। एसडीएम विरेंद्र सिंह ने भाकियू पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांग को उच्च अधिकारियों को भेज दी जाएगी। इस अवसर पर हरपाल भांडवा, रणसिंह मान, संदीप सांगवान, महेंद्र सिंह, दीपक धनासरी, राजकुमार, सीताराम शर्मा, रामपाल धारणी, रघबीर सिंह, जगत सिंह, कमल सिंह हड़ौदी आदि मौजूद थे। Post navigation धूमधाम से मनाई जाएगी महाराजा शूरसेन की जयंती, सांसद नायब सैनी करेंगे शिरकत संगीन अपराध के मामले में दोषी को मिले सजा – एसीएस प्रसाद