दो आर.ओ. प्लांटों पर कुल 6 लाख 96 हज़ार 4 सौ 25 रुपए का बिजली चोरी का जुर्माना किया गया गुरूग्राम, 13 दिसंबर। दिनांक 12.12.2022 को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता (ह.) गुरुग्राम द्वारा नगर निगम गुरुग्राम, नगर निगम मानेसर व बिजली विभाग गुरुग्राम के साथ संयुक्त टीम गठित कर गुड़गांव जिले में बिना अनुमति व स्वास्थ्य मापदंडों को दरकिनार कर और बिजली चोरी करके चलाए जा रहे अवैध आर. ओ. प्लांटो को किया सील। सतवीर सिंह निवासी गांव हयातपुर, विकास कुमार पुत्र श्री किशन कुमार निवासी गांव वजीरपुर व राज सिंह निवासी धनकोट के द्वारा संचालित आर. ओ. प्लांटो पर रेड की गई। रेड के दौरान टीम द्वारा चैक करने पर पाया गया कि उपरोक्त तीनों आर.ओ. प्लांटो के संचालकों के पास आर.ओ. प्लांट चलाने के संबंध में कोई वैध अनुमति/ दस्तावेज़ नहीं है तथा तीनों ही आर. ओ. प्लांट में अवैध बोरवेल पाए गए जिनको नगर निगम जे. ई. के द्वारा मौके पर सील किया गया। बिजली विभाग द्वारा चैक करने पर सतवीर सिंह निवासी गांव हयातपुर, के प्लांट के बिजली कनेक्शन को चेक करने पर बिजली का अतिरिक्त लोड पाया गया व विकास कुमार पुत्र श्री किशन कुमार के आर. ओ. प्लांट में बिजली चोरी पाई गई, बिजली कनेक्शन की एल.एल. 1 भर कर बिजली विभाग द्वारा कुल ₹4,10,000/- का जुर्माना किया गया, तथा राज सिंह निवासी धनकोट के बाबा इंटरप्राइजेज के नाम से संचालित आर.ओ प्लांट के बिजली कनेक्शन को चेक करने पर बिजली के तार सीधे मेन सप्लाई लाइन में तार डालकर बिजली चोरी करते हुए पाया गया, इस संबंध में बिजली विभाग द्वारा एल.एल. 1 भर कर 2,86,425 रुपए बिजली चोरी का जुर्माना किया गया। दोनों आर.ओ. प्लांटों पर कुल 6 लाख 96 हज़ार 4 सौ 25 रुपए का बिजली चोरी का जुर्माना किया गया। Post navigation दिल्ली रेवाड़ी के बीच दो साधारण ट्रेन अविलंब चलाई जाएः यात्री संघ जीएमडीए सदस्य बनने पर बोध राज सीकरी ने किया मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार