गंदा पानी पोस्ट ऑफिस परिसर में खड़ा है जहां मच्छर पनप रहे हैं और बदबू मार रही है। भारत सारथी सोहना / राजेन्द्र कुमार होटला सोहना के फवारा चोक पर बनी पुलिस चौकी का गंदा पानी पोस्ट ऑफिस के प्रांगण में खड़ा बीमारी को न्योता दे रहा है ।जबकि पुलिस प्रशासन व पोस्ट ऑफिस प्रशासन को पता होते हुए भी मौन धारण किए हुए हैं। जिसको लेकर शहर के पूर्व पार्षद नागेश मुखी, समाजसेवी ललित जिंदल, तरुण लठ सोनू लठ आदि ने बताया कि कई बार पुलिस चौकी प्रशासन को भी अवगत कराया गया लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। आज भी गंदा पानी पोस्ट ऑफिस परिसर में खड़ा है जहां बड़े-बड़े मच्छर पनप रहे हैं और बदबू मार रही है। जहां उन्होंने बताया कि चौकी बनाने के दौरान ना तो वॉशरूम बनाया गया और ना ही किचन की व्यवस्था की गई केवल कमरा बनाकर चौकी को सौंप दिया गया। वही आए दिन बुजुर्ग यहां पेंशन लेने भी पहुंचते हैं। उसके अलावा यहां गाड़ियां भी पार्क की जाती है जिससे शहर में जाम ना लगे।वहीं उन्होंने बताया कि चौकी के चार इंचार्ज भी बदल चुके हैं लेकिन पानी निकासी की कोई व्यवस्था चौकी इंचार्ज नहीं करा पाए। जब आज इस संदर्भ में नए चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर राजबीर सिंह से मिले तो उन्होंने बताया कि मैंने अभी ज्वाइन किया है।मेरी जानकारी में आया है इसे उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा जिससे कोई जल्द समाधान निकल सके। Post navigation तीरंदाजी सीबीएसई नॉर्थ जोन व हरियाणा ओपन स्टेट प्रतियोगिता में पदक जीतकर खिलाड़ियों ने किया नाम रोशन सोहना-तावडू मार्ग की हालत जर्जर राहगीरों को भारी परेशानी का करना पड़ रहा है सामना