सोहना / राजेन्द्र कुमार होटला

जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग गुरुग्राम के सौजन्य से सोहना के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में तीरंदाजी खेल का प्रशिक्षण केंद्र चल रहा है जिसमें खेल विभाग के  भगवत सिंह तीरंदाजी कोच के सानिध्य में लगभग 50 से अधिक  लड़के और लड़कियां तीरंदाजी खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं कोच की मेहनत व कुशल प्रशिक्षण तथा खिलाड़ियों की कठिन मेहनत का ही नतीजा है कि आज सोहना स्टेडियम के खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पदक जीतकर नाम रोशन कर रहे हैं! खेल विभाग के कोच भगवत सिंह ने बताया कि हाल ही 6 से 10 दिसंबर 2022 तक उमरा( हिसार) में आयोजित हरियाणा राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में विक्रम सिंह ने अंडर -9 कंपाउंड राउंड में सिल्वर मेडल, झलकित अंडर- 9 इंडियन राउंड में ब्रॉन्ज मेडल, तरुण और सिद्धार्थ ने अंडर-14 रिकरव राउंड में सिल्वर मेडल जीता इसके अलावा 1 से 3 दिसंबर 2022 तक आयोजित सीबीएससी नॉर्थ जोन तीरंदाजी प्रतियोगिता भोंडसी में तन्वी जैन ने अंडर- 14 कंपाउंड राउंड मैं गोल्ड मेडल अपने नाम किया रिचा मेहता अंडर- 17 इंडियन राउंड मैं ब्रोंज मेडल जीता, श्वेता सिंह अंडर-17 रिकरव राउंड में ब्रोंज मेडल जीता, देवीसा भार्गव ने अंडर-19  रिकरव राउंड मैं ब्रोंज मेडल अपने नाम किया इनके साथ ही सिद्धार्थ ने अंडर-14 रिकरव राउंड में सीबीएसई नेशनल के लिए क्वालीफाई करके जिला व राज्य का नाम रोशन किया

खिलाड़ियों के पदक जीतने के उपलक्ष में हरियाणा खेल विभाग के डिप्टी डायरेक्टर (गुरुग्राम मंडल ) गिरिराज, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी गुरुग्राम श्रीमती संधू वाला, उपमंडल अधिकारी (ना0) सोहना  जितेंद्र गर्ग व गणमान्य लोगों ने खिलाड़ियों व उनके कोच  भगवत सिंह को इस उपलब्धियों पर शुभकामनाएं व बधाई  दीl

error: Content is protected !!