पैरालंपिक खिलाड़ी अवनी लखेरा की उपलब्धि को भी बताया देश के लिए खास सर्व समाज को एक-दूसरे के काम को बढ़ाने का दिया संदेश गुरुग्राम। यहां चिनार गार्डन में लखेरा समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में गुरुग्राम के विधायक मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। लखेरा समाज की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि लखेरा समाज को कलात्मक चीजें विशेषकर लाख की चूडिय़ां बनाने में महारात हासिल है। समाज ने कड़ी मेहनत के बल पर खुद को स्थापित किया है। उनकी कला के देश-विदेशों में कद्रदान हैं। समय के साथ उनकी कार्यशैली निखरती चली गई। हस्तकला में माहिर लखेरा समाज ने कड़ी मेहनत से खुद को समाज की मुख्यधारा में शामिल किया है। विधायक सुधीर सिंगला ने पैरा राइफल खूटर अवनी लखेरा का भी जिक्र करते हुए उन्हें लखेरा समाज में रोल मॉडल बताया। अवनी लखेरा ने टोक्यो पैरालंपिक में इतिहास रचते हुए देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाया था। अवनी लखेरा भारत की तरफ से पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी भी बनीं। समय के साथ चलते हुए समाज ने अपने काम के साथ दूसरे कार्यों में भी खुद को लगाया है। लखेरा समाज के उत्थान के लिए विधायक सुधीर सिंगला ने हर संभव प्रयास और सहायता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि हम सभी को आपसी मेलजोल से रहना अपने काम-धंधों को एक-दूसरे की सहायता से आगे बढ़ाना चाहिए। हर समाज का अपना एक महत्व है। हर कोई किसी न किसी कलात्मक कार्य का धनी है। उनके कार्यों को, प्रोडक्ट को हमेशा तवज्जो मिलनी चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम में किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विरेंदर यादव, महामंत्री मुकेश जेलदार, नरेश प्रधान, अजय राठौर, गौरव लखेरा, विशाल चौहान, हरीश, हिमांशु ,अजीत, धर्मबीर, निरंजन, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनोज तंवर और अन्य अतिथि मौजूद रहे। Post navigation दिल्ली सरकार कर्मचारी कल्याण समिति, की साधारण सभा का आयोजन कमला नेहरू पार्क गुरुग्राम में तीरंदाजी सीबीएसई नॉर्थ जोन व हरियाणा ओपन स्टेट प्रतियोगिता में पदक जीतकर खिलाड़ियों ने किया नाम रोशन