दिसम्बर 11,गुरुग्राम – आज कमला नेहरू पार्क गुरुग्राम के प्रांगण में दिल्ली सरकार कर्मचारी कल्याण समिति की साधारण सभा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में रिटायर्ड और वर्किंग कर्मचारी सम्मिलित हुए और मुख्यमंत्री दिल्ली को भेजे गए अपने ज्ञापनों पर सरकार की उदासीनता पर नाराज़गी जताई । समिति के अध्यक्ष मदन साहनी ने उपस्थित सदस्यों को बताया कि समिति द्वारा अब तक तीन बार मुख्यमंत्री को गुरुग्राम में दिल्ली सरकार की डिस्पेंसरी खोलने तथा सेवा निवृत्त कर्मचारियों को दो वर्ष में एक बार एल टी सी की सुविधा प्रदान करने का अनुरोध किया गया परन्तु सरकार द्वारा अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया । समिति ने दिल्ली स्वास्थ्य सेवा की महानिदेशक से मुलाक़ात करके भी अपनी समस्याओं से अवगत कराया और समाधान का आश्वासन पाया परन्तु उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई ।उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया कि अपनी माँग के पक्ष में तेज़ी से कार्रवाई की जाए और मुख्यमंत्री से मुलाक़ात कर समाधान प्राप्त किया जाए। सभा को महासचिव सुभाष यादव,कोषाध्यक्ष गोगिया जी ,नरोत्तम शर्मा, प्रेम चन्द शर्मा, रीटा सिंगला ने सम्बोधित किया ।समिति निकट भविष्य में मुख्यमंत्री,स्वास्थ्य मंत्री और परिवहन मंत्री से मुलाक़ात करके अपनी समस्याओं को हल करने की दिशा में अपने प्रयास में तेज़ी लाएगी । Post navigation बड़े हर्षोल्लास से मनाया ओम शांति रिट्रीट सेंटर का 21 वां वार्षिक उत्सव हस्तकला के धनी लखेरा समाज की अहम भूमिका: सुधीर सिंगला