प्रांतीय संयोजक प्रशांत गुप्ता ने बताया कि परिषद के संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान दिवस पूरे देश में हमारी सभी शाखाएं बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाती हैं गुरुग्राम – भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा गुरुग्राम द्वारा आज अल्पाइन कान्वेंट स्कूल गुरुग्राम में हिंद की चादर गुरु तेग बहादुर जी शहीदी दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया । चाणक्य शाखा का इस मे पुर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम से की गई । विवेकानंद शाखा के अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने सभी अतिथियों और सदस्यों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम के प्रांतीय संयोजक प्रशांत गुप्ता ने बताया कि परिषद के संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान दिवस पूरे देश में हमारी सभी शाखाएं बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाती हैं। प्रान्तीय अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज सबसे ज्यादा जरूरत इस बात की है कि हम नई पीढ़ी की बताएं कि गुरु जी के बलिदान की वजह से आज हिन्दु धर्म की पहचान बनी हुई है और इस देश की महान विरासत कायम है।प्रान्तीय महासचिव डॉ आर बी यादव ने भी गुरु जी के बलिदान से प्रेरणा लेने की सलाह दी। रत्न देव गर्ग ने गुरु जी के जीवन पर एक रोचक प्रश्नोत्तरी से सभा का ज्ञान वर्धन किया। एक नन्ही बच्ची अवनी वत्स ने एक सुंदर कविता की प्रस्तुति से सब को भाव विभोर कर दिया। सिख संगत ने शबद गान किया। डीएलएफ गोल्फ कोर्स गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथी बाबा मनमोहन जी, अलवर वाले ने गुरु तेग बहादुर जी के जीवन चरित्र और बलिदान गाथा का विस्तृत वर्णन किया । प्रान्तीय वित्त सचिव अनिल बंसल ने सभी अतिथियों और सदस्यों का धन्यवाद किया। सभी अतिथियों और सिख संगत का अंगवस्त्र से सम्मान किया और सबको स्मृतिचिन्ह के रूप में गुरु तेगबहादुर जी का सुन्दर चित्र भेंट किया। प्रदीप शर्मा ने बहुत कुशल मंच संचालन किया और अपने चुटीले अंदाज में सबको बारम्बार तालियाँ बजाने पर मजबूर किया तथा अंत तक सभा को बांधे रखा। इस अवसर पर प्रान्तीय पदाधिकारी उपस्थित रहे , श्रीमती रेणु गर्ग, मनीष मित्तल, मोहन लाल गर्ग। गुरुग्राम में कार्यरत 11 शाखाओं के सदस्य , विवेकानंद तिवारी, सुभाष गुप्ता, रिषि अग्रवाल, देवेश गुप्ता, मुकेश सिंघल, अमित लहौरिया, सुरेन्द्र गुप्ता, परीक्षित वत्स, अमित गुप्ता, राम प्रकाश, बी एन लाल, राजीव छाबड़ा, सतीश चावला, राजिंदर अरोड़ा, राम किशन गोयल, महादेव पारीक, विजय अग्रवाल, नवीन गुप्ता, सुभाष रहेजा, एस के जैन, संजय आहूजा, श्रीमती सन्तोष जैन, प्रेमलता गर्ग, ममलेश जैन, सीमा आहूजा, वीणा जैन, तृप्ति आहूजा, सुमन गांधी, कुसुम गर्ग, आदर्श आर्या, मधु गोयल, अर्चना गेरा, शम्मी अहलावत, निधि गोयल आदि उपस्थित रहे। Post navigation विधायक राकेश दौलताबाद ने किया हरीजन चौपाल का उदघाटन सभी वर्गों के मनोहर सपने पूरे कर रहे यशस्वी मुख्यमंत्री : जीएल शर्मा