– नगर निगम गुरूग्राम द्वारा गांव खेडक़ी दौला में 88 लाख रूपए की लागत से किया गया है हरीजन चौपाल का पुर्ननिर्माण

गुरूग्राम, 12 दिसम्बर। बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद ने सोमवार को गांव खेडक़ी दौला में हरीजन चौपाल के पुर्ननिर्माण कार्य का उदघाटन किया। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा 88 लाख रूपए की लागत से इस चौपाल का पुर्ननिर्माण किया गया है।  

इस मौके पर विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार आमजन को बेहतर मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवा रही है। इसके तहत नगर निगम गुरूग्राम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों व गांवों में चौपाल, सामुदायिक केन्द्र सहित अन्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस हरीजन चौपाल का पुर्ननिर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इससे यहां के नागरिकों को अपने पारिवारिक एवं सामाजिक समारोह करने में मदद मिलेगी। उन्होंने मौके पर उपस्थित निगम अधिकारियों आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। विधायक के गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूलमालाओं व पगड़ी से उनका जोरदार स्वागत किया। विधायक ने ग्रामीणों से बातचीत भी की।

इस मौके पर नगर निगम गुरूग्राम के कार्यकारी अभियंता नरेन्द्र सुहाग, सहायक अभियंता आरके मोंगिया, कनिष्ठ अभियंता वरूण वशिष्ठ एवं वाशुपाल, स्थानीय नागरिक रघुबीर सिंह, राममेहर, मंगतराम, राजेश यादव, राजकुमार, मनोज प्रधान, नरेश कुमार, शमशेर सिंह, सुभाष चौकीदार, इंदराज, धर्मबीर सिवान, विरेन्द्र, योगेश टिंकु, समयसिंह, प्रवीण व विकास कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

error: Content is protected !!