गुरुग्राम, 11 दिसम्बर। दिनांक 10.12.2022 को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता (ह.) गुरुग्राम द्वारा नगर निगम गुरुग्राम व बिजली विभाग बादशाहपुर, गुरुग्राम के साथ संयुक्त टीम गठित कर गुड़गांव जिले के बादशाहपुर क्षेत्र में बिना अनुमति व स्वास्थ्य मापदंडों को दरकिनार कर और बिजली चोरी करके चलाए जा रहे आर. ओ. प्लांटो पर रेड की। प्रदीप यादव पुत्र श्री पोपसिंह निवासी नजदीक बड़ी माता मंदिर, दरबारीपुर रोड, बादशाहपुर व सचिन पुत्र श्री मंगतराम निवासी नूरपुर, बादशाहपुर के द्वारा संचालित आर. ओ. प्लांटो पर रेड की गई। रेड के दौरान टीम द्वारा चैक करने पर पाया गया कि उपरोक्त दोनों आर.ओ. प्लांटो के संचालकों के पास आर.ओ. प्लांट चलाने के संबंध में कोई वैध अनुमति/ दस्तावेज़ नहीं है तथा दोनों ही आरो प्लांट में अवैध बोरवेल पाए गए जिनको नगर निगम गुरुग्राम द्वारा मौके पर सील किया गया। बिजली विभाग द्वारा चैक करने पर प्रदीप यादव पुत्र श्री पोपसिंह के आर. ओ. प्लांट पर बिजली चोरी होने पाई गई व सचिन पुत्र श्री मंगतराम के आर. ओ. प्लांट में घरेलू बिजली का कमर्शियल प्रयोग होना पाया गया। इस संबंध में बिजली विभाग द्वारा दोनों आर. ओ. प्लांट के बिजली कनेक्शन की एल.एल. 1 भर कर व बिजली चोरी का जुर्माना किया गया। Post navigation बस ड्राइवर के बेटे……. सुखविंदर सिंह सुक्खू आज शपथ लेंगे, हिमाचल प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर एलपीजी गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता गुरुग्राम की रेड