गुरुग्राम, 11 दिसम्बर। दिनांक 10.12.2022 मुख्यमंत्री उड़नदस्ता (ह.) गुरुग्राम द्वारा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग गुरुग्राम के साथ संयुक्त टीम गठित कर एलपीजी गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी व रिहायशी क्षेत्र में लोगों की जान को जोखिम में डालकर सिलेंडरों में से एलपीजी गैस की बड़े सिलेंडर से छोटे गैस सिलेंडर में एलपीजी गैस की अदला-बदली करने वाले संतोष कुमार पुत्र श्री रविंद्र कुमार को किया पुलिस के हवाले।

टीम द्वारा एस. आर. एम. पब्लिक स्कूल के पास , गली नंबर 1 अशोक विहार फेज 3, में स्थित प्लॉट में रेड की जहां पर एक महिंद्रा मिनी पिकअप गाड़ी नंबर एचआर 55 यू 8644 व गाड़ी चालक आरोपी संतोष कुमार हाजिर मिला जो घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडरों में से गैस की अदला बदली कर रहा था।

आरोपी संतोष कुमार घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडरों में से गैस निकालकर कमर्शियल 19.2 किलोग्राम व कमर्शियल 5 किलोग्राम के एलपीजी गैस सिलेंडरों में भर कर इन कमर्शियल गैस सिलेंडरों को बाजार में बेच कर उनकी कालाबजारी कर रहा था।

मौके पर टीम द्वारा इंडियन ऑयल कंपनी के 7 खाली व 36 भरे हुए घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर, 19.2 किलोग्राम के 1 खाली व 2 भरे हुए एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेंडर तथा 5 किलोग्राम के 2 खाली व 5 भरे हुए एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेंडर, कुल 53 एलपीजी गैस सिलेंडर बरामद किए गए।

आरोपी संतोष कुमार को एलपीजी गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी करने के अपराध में आवश्यक वस्तु अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराकर थाना सेक्टर 5, गुरुग्राम पुलिस के हवाले किया गया।

error: Content is protected !!