44 करोड रुपए किए माफ और 98 करोड़ उपभोक्ताओं ने कराए जमा

गुरुग्राम, 09 दिसंबर 2022 । बिजली बिल सरचार्ज माफी योजना का लाभ उपभोक्ताओं को बिजली वितरण निगम द्वारा दिया जा रहा है।

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक पी सी मीणा ने बताया कि बिजली बिल सरचार्ज माफी योजना 31 दिसंबर 2022 तक बढ़ा दी गई है। यह योजना 30 नवंबर तक थी जिसे बढ़ाया गया है। अनेकों बिजली उपभोक्ता अभी भी अपने बकाया बिलों का भुगतान करना चाहते हैं, उन्हें यह अवसर दिया जा रहा है। बकायादार उपभोक्ता 31 दिसंबर से पहले इस योजना का लाभ अवश्य उठाएं।

प्रबंध निदेशक पीसी मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि गत दिवस तक 93619 उपभोक्ताओं ने इसका लाभ उठाया है। 379 सिंचाई, जन स्वास्थ्य, पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम आदि सरकारी विभागों के और 93240 निजी उपभोक्ताओं ने इसका लाभ उठाया है।

उन्होंने बताया कि बिजली निगम ने 142 करोड़ रुपए की राशि को सेटल कर दिया है। इसमें लगभग 44 करोड़ रुपए का सरचार्ज माफ कर दिया है और उपभोक्ताओं ने 98 करोड़ रुपए बकाया बिल की राशि जमा करवा दी हैं।

गुरुग्राम सर्कल एक में 755 उपभोक्ताओं का सरचार्ज 44.33 लाख रुपए माफ कर दिया गया है। उन्होंने अपने बकाया बिल के 269.43 लाख रुपए जमा करवा दिए हैं।

गुरुग्राम सर्कल दो में 1748 उपभोक्ताओं का सरचार्ज 170.93 लाख रुपए माफ कर दिया गया है। उन्होंने अपने बकाया बिल के 523.33 लाख रुपए जमा करवा दिए हैं।

फरीदाबाद सर्कल में 1981 उपभोक्ताओं का सरचार्ज 273.97 लाख रुपए माफ कर दिया गया है। उन्होंने अपने बकाया बिल के 813.33 लाख रुपए जमा करवा दिए हैं।

पलवल सर्कल में 6493 उपभोक्ताओं का सरचार्ज 183.88 लाख रुपए माफ कर दिया गया है। उन्होंने अपने बकाया बिल के 622.79 लाख रुपए जमा करवा दिए हैं।

रेवाड़ी सर्कल में 2783 उपभोक्ताओं का सरचार्ज 66.07 लाख रुपए माफ कर दिया गया है। उन्होंने अपने बकाया बिल के 243.06 लाख रुपए जमा करवा दिए हैं।

नारनौल सर्कल में 2435 उपभोक्ताओं का सरचार्ज 501.25 लाख रुपए माफ कर दिया गया है। उन्होंने अपने बकाया बिल के 660.60 लाख रुपए जमा करवा दिए हैं।

भिवानी सर्कल में 11809 उपभोक्ताओं का सरचार्ज 1136.51 लाख रुपए माफ कर दिया गया है। उन्होंने अपने बकाया बिल के 2219.63 लाख रुपए जमा करवा दिए हैं।

जींद सर्कल में 4085 उपभोक्ताओं का सरचार्ज 1505.61 लाख रुपए माफ कर दिया गया है। उन्होंने अपने बकाया बिल के 759.99 लाख रुपए जमा करवा दिए हैं।

हिसार सर्कल में 2851 उपभोक्ताओं का सरचार्ज 264.33 लाख रुपए माफ कर दिया गया है। उन्होंने अपने बकाया बिल के 392.24 लाख रुपए जमा करवा दिए हैं।

फतेहाबाद सर्कल में 57228 उपभोक्ताओं का सरचार्ज 142.80 लाख रुपए माफ कर दिया गया है। उन्होंने अपने बकाया बिल के 3041.86 लाख रुपए जमा करवा दिए हैं।

सिरसा सर्कल में 1451 उपभोक्ताओं का सरचार्ज 58.47 लाख रुपए माफ कर दिया गया है। उन्होंने अपने बकाया बिल के 307.74 लाख रुपए जमा करवा दिए हैं।

अन्य बिजली बिल के बकायादार उपभोक्ता भी 31 दिसंबर 2022 से पहले इस सरचार्ज माफी योजना का लाभ उठा सकते हैं।
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक पीसी मीणा ने बताया कि इस योजना का लाभ सभी कनेक्टेड और डिस्कनेक्टेड, शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के निजी, कृषि और सरकारी, नगर पालिका, ग्राम पंचायत आदि के उपभोक्ताओं को मिलेगा। जिनका बिल 31 दिसंबर 2021 तक बकाया था तथा अब तक भी बिल बकाया है। उनके बकाया बिल राशि के एकमुश्त भुगतान पर 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी उपभोक्ताओं को दी जा रही है।

जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए थे, वे सभी उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठा कर अपने कनेक्शन ले सकते हैं। बकायादार उपभोक्ता अपने बिजली बिल की मूल राशि का एक हिस्सा जमा करके अपना बिजली कनेक्शन चालू करवा सकते हैं। शेष राशि को लगातार 6 किश्तों में मूल भुगतान के साथ-साथ वर्तमान बिल का भी भुगतान करना होगा। यह योजना शहरी एवं ग्रामीण सभी व्यक्तिगत घरेलू और कृषि श्रेणियों के उपभोक्ताओं के लिए भी लागू होगी।

बिजली बिल भुगतान के लिए प्रोत्साहित करते हुए पहले यह ब्याज माफी योजना 30 नवंबर तक थी जिसे 31 दिसंबर 2022 तक बढ़ा दिया गया है ताकि बकायादार उपभोक्ता इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकें। उपभोक्ता योजना का लाभ उठाने के लिए संबंधित उपमंडल अधिकारी के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

केस वापिस लेकर उपभोक्ता उठा सकते हैं लाभ
जिन उपभोक्ताओं के बिल विवाद का केस किसी भी न्यायिक फोरम में चल रहा है, वे इसी समय अपना केस वापिस लेकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। केस वापिस लेने की स्थिति में उन्हें भी इस योजना का लाभ मिल सकता है। यह सुनहरी अवसर है और ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता इसका लाभ उठायें। उपभोक्ता अपने बिल के विवाद को निपटाने के लिए संबंधित उपमंडल कार्यालय में शीघ्र संपर्क करें।

error: Content is protected !!